20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से नहीं मिले रुपये, तो ग्राहकों ने मचाया हंगामा

शाखा प्रबंधक पर मनमाने तरीके से रुपये देने का आरोप शाखा प्रबंधक ने कहा- सोमवार को शाखा में बांटने के लिए नहीं मिले थे रुपये चांद : नोटबंदी के चार महीने के बाद भी बैंक ग्राहकों को रुपये निकालने में दिक्कत हो रही है. बैंकों में रोज भीड़ दिख रही है. ग्राहक अब भी आरोप […]

शाखा प्रबंधक पर मनमाने तरीके से रुपये देने का आरोप
शाखा प्रबंधक ने कहा- सोमवार को शाखा में बांटने के लिए नहीं मिले थे रुपये
चांद : नोटबंदी के चार महीने के बाद भी बैंक ग्राहकों को रुपये निकालने में दिक्कत हो रही है. बैंकों में रोज भीड़ दिख रही है. ग्राहक अब भी आरोप लगा रहे हैं कि बैंक से उन्हें जरूरत के मुताबिक रुपये नहीं मिल रहे हैं. मंगलवार को पीएनबी की शाखा चांद से रुपये नहीं मिलने पर ग्राहकों ने जम कर हंगामा मचाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और ग्राहकों को किसी तरह लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह से बैंक के दरवाजे से लेकर सड़कों तक ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई थी. लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हो गये थे, लेकिन जब बैंक खुला, तो ग्राहकों को पता चला कि आज पैसे की निकासी नहीं हो पायेगी. इस सूचना से लोग गुस्सा हो गये व बैंक में हंगामा किया.
ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक पर मनमानी तरीके से रुपये देने का आरोप लगाया. बैंक में पहले से मौजूद सुरक्षा कर्मचारी लोगों को शांत नहीं कर पाये तो पुलिस को घटनास्थल बुलाया गया. पुलिस कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें शांत किया. ग्राहकों ने कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है लेकिन बैंक से जरूरत के मुताबिक पैसे नहीं मिल रहे हैं जिससे दिक्कत हो रही है. कई ग्राहकों का तो यह भी कहना है कि वे कई दिनों से लगातार बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रुपये नहीं दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें