10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

355 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव शृंखला

कैमूर जिले में छह लाख लोग होंगे शामिल शराबबंदी की जागरूकता के लिए होगा आयोजन भभुआ कार्यालय : 21 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराबबंदी की जागरूकता के लिए बनायी जानेवाली 11 हजार 292 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में 355 किलोमीटर की मानव शृंखला कैमूर में बनेगी. मुख्य मार्ग यूपी के कर्मनाशा से रोहतास के […]

कैमूर जिले में छह लाख लोग होंगे शामिल
शराबबंदी की जागरूकता के लिए होगा आयोजन
भभुआ कार्यालय : 21 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराबबंदी की जागरूकता के लिए बनायी जानेवाली 11 हजार 292 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में 355 किलोमीटर की मानव शृंखला कैमूर में बनेगी. मुख्य मार्ग यूपी के कर्मनाशा से रोहतास के खुर्माबाद तक जीटी रोड पर व मोहनिया से नुआंव प्रखंड के रामपुर बक्सर सीमा तक 93 किलोमीटर की लंबी मानव शृंखला होगी. वहीं 262 किलोमीटर कैमूर के सभी अन्य सड़कों पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी हैं. मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मानव शृंखला में शामिल होनेवाले लोग, रूट व तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के मुताबिक सभी लिंक सड़कों पर भी मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसमें शिक्षा विभाग, जीविका, स्कूली छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में आमलोग शामिल होंगे. शिक्षा विभाग की ओर से जहां 45 हजार शिक्षक व छात्र उक्त मानव शृंखला में हिस्सा लेंगे. वहीं जिले की सभी जीविका व आशा की भी सूची बना ली गयी है. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी सूची में शामिल नामों को क्रॉस चेक कर लेंगे कि एक हीं आदमी का नाम दो या तीन सूची में नहीं है.
पहले जहां कैमूर में 191 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जानी थी. उसे अब बढ़ाकर 355 किलोमीटर कर दिया गया है. कर्मनाशा-खुर्माबाद तक जीटी रोड के उत्तरी तरफ बगैर टूटे 60 किलोमीटर की जिले में सबसे बड़ी मानव शृंखला होगी. वहीं मोहनिया से बक्सर सीमा तक 33 किलोमीटर के दूसरी सबसे बड़ी मानव शृंखला होगी. इसके अलावा चांद-धरौली के सीमा से चैनपुर-भभुआ होते हुए कुदरा तक कुल 50 किलोमीटर की मानव शृंखला बनाने का निर्णय मंगलवार की बैठक में लिया गया है. इन सब के अलावा भगवानपुर से भभुआ, भभुआ से मोहनिया व मोहनिया से परसथुआ तक 21 जनवरी को मानव शृंखला बनेगी. डीएम के अनुसार, जिले की कोई भी ऐसी प्रमुख सड़क नहीं होगा जिस पर की मानव शृंखला नहीं बनेगी.
मानव शृंखला में शामिल होनेवालों की सूची बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इसमें और तेजी लाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है. डीएम ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि मानव शृंखला बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त सभी मानव शृंखला का रूट चार्ट एसपी को उपलब्ध कराया गया व सुरक्षा की जवाबदेही पुलिस के ऊपर होगी. बैठक मे डीएम राजेश्वर प्रसाद व एसपी हरप्रीत कौर के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें