17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ एक कोचिंग सेंटर का हो सका रजिस्ट्रेशन !

सुस्ती. 14 ने किये आवेदन, 31 मार्च तक अंतिम तिथि निर्धारित विभाग सुस्त, तो कोचिंगवाले बेपरवाह बार-बार नोटिस देने से भी नहीं पड़ा फर्क भभुआ नगर : बिहार कोचिंग एक्ट 2010 के प्रावधानों के तहत कोचिंग सेंटरों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. लेकिन, कोचिंग एक्ट के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए कोचिंग चलानेवाले इसकी परवाह […]

सुस्ती. 14 ने किये आवेदन, 31 मार्च तक अंतिम तिथि निर्धारित

विभाग सुस्त, तो कोचिंगवाले बेपरवाह
बार-बार नोटिस देने से भी नहीं पड़ा फर्क
भभुआ नगर : बिहार कोचिंग एक्ट 2010 के प्रावधानों के तहत कोचिंग सेंटरों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. लेकिन, कोचिंग एक्ट के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए कोचिंग चलानेवाले इसकी परवाह नहीं कर रहे. वहीं, अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं, लिहाजा न ही इनके मानकों की जांच हो रही है और न ही रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. शिक्षा विभाग भी रजिस्ट्रेशन की कागजी प्रक्रिया ससमय पूरा करने में फिसड‍्डी साबित हो रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में मात्र एक कोचिंग सेंटर का हीं रजिस्ट्रेशन हो पाया है. वहीं, विभाग में महज 14 कोचिंग सेंटरों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है. शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक अनगिनत कोचिंग चल रहे हैं. इनकी मॉनीरटरिंग कभी नहीं होती.
कोचिंग संस्थानों के निबंधन को लेकर सूबे के शिक्षामंत्री द्वारा जारी फरमान ने अब कोचिंग चलानेवालों की बेचैनी बढ़ा दी है. कोचिंग चलानेवाले निबंधन के लिए अब जिला शिक्षा कार्यालय की दौड़ लगाते देखे जा रहे हैं.
जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन
ड्रीम अचिवर्स क्लासेज रामगढ़
ओम क्लासेज रामगढ़
बिंद्रा क्लासेज पटेल चौक भभुआ
एक्सिलेंट इंग्लिश कोचिंग सेंटर भभुआ
शुभम कोचिंग संस्थान भभुआ
केमेस्ट्री ट‍्यूशन सेंटर अखलासपुर
अल्फा क्लासेज मोहनिया
यूनिक कोचिंग अखलासपुर
सुकृत्त ट‍्यूटोरियल लेदरी चांद
कॉटिल्या कोचिंग सेंटर भभुआ
जेएमपी कोचिंग क्लासेज भभुआ
वेलकम इंग्लिश कोचिंग सेंटर भभुआ
ग्लोबल काॅमर्स क्लासेज भभुआ
सिटी ट‍्यूटोरियल माॅर्डन एजुकेशन सेंटर भभुआ
कोचिंग हब में नहीं हो रही कार्रवाई
शहर का चकबंदी रोड कोचिंग हब के नाम से मशहूर है. यहां बिना रजिस्ट्रेशन और मानको की अनदेखी करते हुए कई संस्थान चल रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्ती बरतने पर कोचिंग चलानेवालों ने कोचिंग बंद करते हुए रजिस्ट्रेशन के नियमों में ढील दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और शिक्षामंत्री से भी मिलने पहुंचे थे. लेकिन, इसके बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर कोचिंग चलानेवालों ने भी चुप्पी साध रखी है. अब देखना यह है कि शिक्षामंत्री के फरमान के बाद रजिस्ट्रेशन की दिशा में कितनी सकारात्मक पहल होती है.
क्या कहते हैं डीइओ
कोचिंग एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन हर हाल में कोचिंग सेंटरों को करना है. बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग सेंटरों पर जुर्माने के साथ नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.
रामराज प्रसाद
बीइओ को दी गयी जांच जिम्मेवारी
कोचिंग संस्थानों को नियमों की जद में लाने के लिए शिक्षामंत्री ने 31 मार्च 2017 तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने का फरमान जारी किया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 14 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए प्राप्त हुए हैं. विभाग के अधिकारियों की माने तो कोचिंग चलानेवालों को रजिस्ट्रेशन के लिए कई बार नोटिस भी दी गयी है. जिन्होंने विभाग में आवेदन दिया है, उनके मानकों की जांच का जिम्मा संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें