शहर में फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते शहर की बिगड़ रही है सूरत
Advertisement
नगर पर्षद से जुर्माने की रसीद और एक कर्मचारी मांगा
शहर में फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते शहर की बिगड़ रही है सूरत नगर पर्षद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर बाध्य होकर गठित की टीम भभुआ कार्यालय : भभुआ नगर पर्षद एवं उसके अधिकारियों के कारगुजारियों एवं बार-बार निर्देश के बावजूद आदेशों का पालन नहीं करने के कारण अब जिले […]
नगर पर्षद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर बाध्य होकर गठित की टीम
भभुआ कार्यालय : भभुआ नगर पर्षद एवं उसके अधिकारियों के कारगुजारियों एवं बार-बार निर्देश के बावजूद आदेशों का पालन नहीं करने के कारण अब जिले के एसपी भी उक्त विभाग के अधिकारियों के सामने हाथ खड़े करते नजर आ रही हैं. डीएम और एसपी द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्जा जमाये जाने एवं अतिक्रमण फैलाये जाने को लेकर नगर पर्षद को निरंतर अभियान चला कर कार्रवाई करने का निर्देश लगभग हर बैठकों में दिया गया.
डीएम, एसपी के आदेश के बावजूद अतिक्रमण हटाने को लेकर कभी भी नगर पर्षद के अधिकारी गंभीरता से कार्रवाई नहीं की. जिसका नतीजा रहा कि आये दिन डीएम और एसपी को शहर में अतिक्रमण हटाने एवं मुख्य सड़कों पर परिचालन सामान्य रखने के लिए खुद हीं सड़क पर उतर कर कार्रवाई करनी पड़ती है जबकि, डीएम व एसपी के संयुक्त बैठक में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया था कि जो लगातार सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वाले फुटपाथी दुकानदारों पर स्थानीय थाना से पुलिस की मांग कर अभियान चला जुर्माना करने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
लेकिन, डीएम और एसपी के आदेश का नगर पर्षद के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा जिसके बाद एसपी ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए अपने स्तर से एक टीम गठित कर दी है जो निरंतर शहर में फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करेगी. उक्त टीम का नेतृत्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा किया जायेगा.
टीम गठित करने के बाद एसपी ने कहा कि यह हमलोग समझ चुके हैं कि नगर पर्षद तो अतिक्रमण हटाने से रहा बस केवल इतनी मेहरबानी नगर पर्षद के अधिकारी कर दे कि अतिक्रमण फैलानेवाले फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना करने के लिए जुर्माने की रसीद के साथ एक कर्मी को हमारी गठित टीम के साथ भेज दे. बाकी शहर के सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम हमारी टीम कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement