10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदौली में पर्यटकों को देवघर ले जा रही बस गड्ढे में पलटी, 40 लोग घायल

बस के उड़े परखचे, केबिन का एक-एक हिस्सा सड़क पर बिखरा चंदौली : हरिद्वार से देवघर बाबा धाम जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस गुरुवार की मध्य रात नरसिंहपुर गांव के सामने हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखचे उड़ गये और केबिन का एक–एक हिस्सा टूटकर […]

बस के उड़े परखचे, केबिन का एक-एक हिस्सा सड़क पर बिखरा
चंदौली : हरिद्वार से देवघर बाबा धाम जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस गुरुवार की मध्य रात नरसिंहपुर गांव के सामने हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखचे उड़ गये और केबिन का एक–एक हिस्सा टूटकर बिखर गया. हादसे के वक्त बस में 65 दर्शनार्थी सवार थे, जिसमें चार लोगों को गंभीर चोटें आयी है. वहीं अन्य दर्शनार्थी भी आंशिक रूप से जख्मी हैं. घटना के बाद पास के ही एक फैक्टरी में सो रहे मजदूर तत्काल मौके पर जुट गये और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. संयोग अच्छा रहा कि उक्त हादसे में किसी की जान नहीं गयी. घटना के समय बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने के बाद बस के परखचे उड़ गए और उसका इंजन बॉडी से अलग हो गया.
जानकारी के अनुसार, यूपी के गोंडा जिले के कटवानाला गांव के 65 लोग हरिद्वार से दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से देवघर बाबा धाम जा रहे थे. रात करीब दो बजे बस चालक सभी दर्शानियों को लेकर बिहार की ओर जा रहा था, तभी चंदौली जिला के नरसिंहपुर गांव के पास हाइवे पर अचानक चौड़ा डिवाइडर आ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कीचड़युक्त गड्ढे में जा धंसी. हादसा इतना खतरनाक था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
केबिन का पूरा हिस्सा टूटकर सड़क किनारे बिखर गया था.
यहां तक इंजन भी बस से अलग होकर गड्ढे में पड़ा रहा. घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर समीप के एक फैक्टरी में सो रहे मजदूर जग गये और बस अंदर फंसे दर्शनार्थियों को बाहर निकालने में जुट गये. इसके बाद मजदूरों ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सदर कोतवाल विश्वज्योति राय अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया.
घटना के बाद सभी दर्शनार्थी दर्द से कराहते रहे. शुक्रवार की सुबह जानकारी होते ही बड़ी तदाद में लोग एकत्रित हो गये और दर्शनार्थियों से हालचाल जानने के साथ ही उनके हर तरह के मदद मेें जुट गये. मौके पर सड़क किनारे अपने-अपने सामान संग बैठे दर्शनार्थियों के चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी. चंदौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बस हादसे में घायल कुल 40 घायल श्रद्वालुओं को लाया गया था, जिनमें आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें