10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुरा में अब तक 30 लोग डायरिया की चपेट में

शुक्रवार को भी दो महिलाएं अस्पताल में हुईं भरती अभी तक नहीं पहुंची मेडिकल टीम, ग्रामीणों में आक्रोश मोहनिया : प्रखंड के अमरपुरा गांव में पिछले एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप जारी है. गांव की दलित बस्ती के करीब 30 लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की सूचना है. शुक्रवार को भी उक्त गांव […]

शुक्रवार को भी दो महिलाएं अस्पताल में हुईं भरती

अभी तक नहीं पहुंची मेडिकल टीम, ग्रामीणों में आक्रोश
मोहनिया : प्रखंड के अमरपुरा गांव में पिछले एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप जारी है. गांव की दलित बस्ती के करीब 30 लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की सूचना है. शुक्रवार को भी उक्त गांव की दलित बस्ती के दो महिलाएं डायरिया से ग्रसित होकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचीं. दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है. महिलाएं उक्त गांव की रिंकी देवी व बासमती देवी हैं. इस संबंध में अमरपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह से ही गांव की दलित बस्ती में डायरिया फैला हुआ है. इसमें अब तक कुल मिलकर 30 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं.
केवल एक बार खानापूर्ति के लिए अस्पताल से मेडिकल टीम गयी थी. लेकिन, उसके बाद एक बार भी टीम नही गयी. प्रतिदिन एक दो मरीज डायरिया के शिकार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. यदि इसी तरह स्थिति रही तो पूरा गांव डायरिया के चपेट में आ जायेगा.
इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि डायरिया को लेकर टीम अमरपुरा गांव में गयी थी. एक बार नहीं तीन बार गयी थी. विभाग इस पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें