अधौरा (कैमूर) : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अधौरा के खेल मैदान में कैमूर पुलिस द्वारा विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में छेदी पासवान, बालिका में अनिता कुमारी,100 मीटर में कमोदा कुमारी व गौरव कुमार, 200 मीटर में गौरव कुमार व कमोदा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
वहीं कुरसी रेस में दुर्गा कुमार यादव प्रथम, चम्मच रेस में अंजनी कुमारी, पूनम कुमारी, आशा कुमारी व कमोदा कुमारी, लंबी कूद में गौरव कुमार व मीना कुमारी, गोला फेंक में सरोज कुमार यादव और प्रमिला कुमारी, क्रमश: बालक और बालिका वर्ग के विजेता रहे.
आयोजन का नेतृत्व अधौरा थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 26 जनवरी के अवसर पर कैमूर पुलिस द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान अधौरा में किया जायेगा.