Advertisement
जेल में मिले मोबाइल व गांजा
रविवार की अहले सुबह में भभुआ मंडल कारा में एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में चार मोबाइल, पांच चार्जर, 40 पुड़िया गांजा, 20 हजार पांच सौ रुपये व खैनी, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. यह छापेमारी एक सप्ताह में दूसरी बार की गयी है. पांच दिन पहले […]
रविवार की अहले सुबह में भभुआ मंडल कारा में एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में चार मोबाइल, पांच चार्जर, 40 पुड़िया गांजा, 20 हजार पांच सौ रुपये व खैनी, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. यह छापेमारी एक सप्ताह में दूसरी बार की गयी है.
पांच दिन पहले हुई छापेमारी में पुलिस को कुछ नहीं लगा था हाथ
भभुआ(कार्यालय) : एक बार फिर रविवार की अहले सुबह में भभुआ मंडल कारा में एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. यह प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में जेल के अंदर दूसरी बार छापेमारी थी. लेकिन, इस बार के छापेमारी में पुलिस को पिछले बार की तरह खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा. बल्कि महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी और जेल के अंदर से मोबाइल, चार्जर, गांजा व रुपये सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये.
रविवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे भभुआ मंडल कारा में सैकड़ों पुलिस जवानों व दर्जनों अधिकारियों के साथ एसपी हरप्रीत कौर ने छापेमारी की. लगभग चार घंटे तक चली सघन छापेमारी अभियान में पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिले.
हालांकि, इस बार पुरुष हो या महिला वार्ड सभी वार्डों की सघनता से तलाशी ली गयी, जिसके बाद भभुआ मंडल कारा से जो समान बरामद किये गये उससे तो यही लग रहा है कि उक्त जेल में कुछ भी ले जाने की मनाही नहीं है. बल्कि उसके अंदर टेलीफोन बूथ से लेकर पान, गुटखा, गांजा का वृहद दुकान संचालित होता है. छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से चार मोबाइल, पांच चार्जर, 40 पुड़िया गांजा, 20 हजार पांच सौ रुपये व खैनी, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये.
जेल आइजी को एसपी करेंगी रिपोर्ट
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जेल के अंदर जिस तरह से बड़े पैमाने पर मोबाइल, गांजा व कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. उससे यह स्पष्ट है कि ये सभी सामान बगैर जेल के सुरक्षा कर्मियों के मिलीभगत के अंदर नहीं पहुंच सकता. ऐसे में जेल के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ जेल आइजी को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
पांच दिनों में कहां से आये जेल के अंदर इतने सामान
पांच दिनों पहले मुख्यालय के आदेश पर डीएम व एसपी के संयुक्त नेतृत्व में भभुआ मंडल कारा में छापेमारी की गयी थी. लेकिन, उस समय पुलिस को जेल के अंदर कुछ खास हाथ नहीं लगा था.
सिर्फ चिलम व चाकू बरामद किये गये थे. लेकिन, ठीक पांच दिन बाद एसपी की पहल पर जब अचानक छापेमारी की गयी तो पुलिस को छापेमारी में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी. ऐसे में सवाल यह है कि पांच दिनों में जेल के अंदर मोबाइल, गांजा से लेकर रुपये, खैनी, पान, बीड़ी कैसे पहुंच गये, जितनी मात्रा में गुटखा, खैनी, गांजा, बीड़ी सिगरेट बरामद किये गये हैं.
उससे ऐसा लगता है कि जेल के अंदर खैनी,बीड़ी, गांजा, सिगरेट की दुकान ही संचालित होती हो. यही नहीं इस बीच में जेलर द्वारा एक बार छापेमारी कर एक मोबाइल भी बरामद किया गया था. ऐसे में अचानक इतनी बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान का जेल के अंदर पहुंचना जेल के सुरक्षा व्यवस्था पर जहां सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ ये आपत्तिजनक सामान बगैर जेल के सुरक्षा कर्मियों के मिलीभगत के अंदर पहुंचना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement