Advertisement
मध्यमा की परीक्षा में आठ परीक्षार्थी धराये
चार पर कदाचार का आरोप, तो चार दे रहे थे दूसरे के स्थान पर परीक्षा भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को शुरू हुई मध्यमा परीक्षा के पहले दिन आठ परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. इसमें चार परीक्षार्थियों को जहां जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया, वहीं चार परीक्षार्थियों को दूसरे परीक्षार्थी के बदले में […]
चार पर कदाचार का आरोप, तो चार दे रहे थे दूसरे के स्थान पर परीक्षा
भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को शुरू हुई मध्यमा परीक्षा के पहले दिन आठ परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. इसमें चार परीक्षार्थियों को जहां जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया, वहीं चार परीक्षार्थियों को दूसरे परीक्षार्थी के बदले में परीक्षा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी.
एसडीओ ललन प्रसाद एवं डीसीएलआर द्वारा परीक्षा के दौरान अटल बिहारी व उदासी देवी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की औचक निरीक्षण किया गया. इसमें अटल बिहारी हाइस्कूल से नकल के आरोप में विपुल कुमार श्रीवास्तव, सोनू कुमार गुप्ता, अनुज श्रीवास्तव व उदासी देवी से सीमा कुमारी को पकड़ा गया.
उनसे दो-दो हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये. वहीं, दूसरी तरफ अटल बिहारी उच्च विद्यालय में विनिता कुमारी की जगह उनकी ननद किरण देवी परीक्षा दे रही थी.
दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी. वहीं, अटल बिहारी स्कूल में ही अरुण कुमार की जगह मंटू कुमार परीक्षा देते पकड़े गये. मंटू कुमार को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उधर, अरविंद कुमार की जगह अनुज तिवारी परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने अनुज तिवारी को भी पकड़ लिया व उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी.
गौरतलब है कि नकल करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने का प्रावधान है, जबकि दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement