Advertisement
दिल्ली में धरने को लेकर विचार-विमर्श
भभुआ (ग्रामीण) : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को नगर स्थित राजेंद्र सरोवर पर हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व संचालन रामकृपाल ने किया. राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर 14 मार्च से 16 मार्च तक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना […]
भभुआ (ग्रामीण) : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को नगर स्थित राजेंद्र सरोवर पर हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व संचालन रामकृपाल ने किया.
राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर 14 मार्च से 16 मार्च तक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा. इसके लिए जिले एवं प्रखंड के रसोइया फ्रंट के संगठन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड एवं प्रत्येक गांव के रसोइये को दिल्ली जाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली आने-जाने व ठहरने का प्रबंध संगठन की ओर से किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण की बातें कहती हैं और एक तरफ इन गरीब महिलाओं रसोइया का शोषण कर रही है.
राज्य व केंद्र सरकार दोनों एमडीएम को एनजीओ को सुपुर्द करना चाहती है. इस मौके पर चिंता कुंवर, कबूतरा देवी, प्रदीप कुमार व वीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement