10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के अंदर निबटायें सभी लंबित मामले : डीएम

भभुआ (नगर) : मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड, अंचल व समाहरणालय के विभिन्न सहायकों के कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएम ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला जनता दरबार व मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त आवेदन पत्रों को […]

भभुआ (नगर) : मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड, अंचल व समाहरणालय के विभिन्न सहायकों के कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएम ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला जनता दरबार व मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त आवेदन पत्रों को सात से 15 दिनों के अंदर निबटाये.
उन्होंने कहा कि प्रधान सहायक समाहरणालय, प्रखंड व अंचल कार्यालयों की रीढ़ है. आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इस कार्य को आप चाहते हैं, उसे जल्द पूरा करा देते हैं. डीएम ने कहा कि आप सभी को काम के प्रति अपनी उपयोगिता और बढ़ानी होगी. अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करें. जनता और गांव से जुड़े कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करें. इससे जिले का विकास होगा.
समीक्षा के क्रम में यह मालूम हुआ कि कार्यालयों में औसतन पांच से 25 आवेदन लंबित हैं. डीएम ने लंबित आवेदनों को शीघ्र निबटाने का निर्देश दिया. वहीं, बैठक में डीएम द्वारा दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक संविदाकर्मी को प्रखंड कार्यालय का प्रधान सहायक बना दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की.
डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी कार्यालय में संविदाकर्मी प्रधान सहायक नहीं रहेंगे. इसके बाद विधि, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा व राजस्व आदि की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार व डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें