13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट जीवन के लिए जरूरी

पुलिस सप्ताह. एसपी ने हेलमेट पहन कर चलने की सीख देते हुए बांटे गुलाब के फूल सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौत को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने जगह-जगह लोगों को खास कर बाइक चालकों को हेलमेट पहन कर चलने व यातायात के नियमों की जानकारी दी. साथ ही इसका पालन करने की बातें […]

पुलिस सप्ताह. एसपी ने हेलमेट पहन कर चलने की सीख देते हुए बांटे गुलाब के फूल
सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौत को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने जगह-जगह लोगों को खास कर बाइक चालकों को हेलमेट पहन कर चलने व यातायात के नियमों की जानकारी दी. साथ ही इसका पालन करने की बातें कहीं.
भभुआ (सदर) : हेलमेट आपके जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए आप इसके प्रति लापरवाह न बने. क्योंकि, थोड़ी सी लापरवाही से आपकी जान पर बन आ सकती है. अपने साथ बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाएं, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित रहे. ये बातें मंगलवार से शुरू हुए पुलिस सप्ताह के दौरान एसपी हरप्रीत कौर ने सड़क सुरक्षा का सीख देते हुए बाइक चालकों से कहीं.
उन्होंने इस मौके पर बिना हेलमेट के आ जा रहे बाइक चालकों को रुकवाते हुए उन्हें हेलमेट पहन कर चलने की नसीहत देते हुए उन्हें गुलाब के फूल दिये. इस दौरान जिनके पास हेलमेट नहीं थे, उन्हें पास प्रशासन के निर्देश पर हेलमेट की अस्थायी दुकान में हेलमेट खरीद कर चलने की सलाह भी दी गयी. जिन्होंने बहाने बनाये या फिर घर पर हेलमेट भूल जाने की बातें कहीं, उन्हें भी एसपी ने हेलमेट खरीदने या फिर बिना हेलमेट चलने पर जुर्माना भरने को कहा.
एसपी के इस आदेश पर हड़कंप मच गया और बिना हेलमेट के चल रहे लोगों ने हेलमेट खरीदने में ही अपनी भलाई समझी. कैमूर स्तंभ पर आयोजित पुलिस कप्तान के पहले दिन लोगों को सड़क सुरक्षा की सीख एसपी द्वारा दी गयी.
लोगों को दी गयी यातायात संबंधी जानकारी : गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन जिले भर में 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मना रहा है. इस सप्ताह में पुलिस द्वारा स्कूलों- कॉलेजों में वाद-विवाद, पेंटिंग, पौधारोपण, खेलकूद व पुलिस प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाना है. पुलिस सप्ताह के पहले दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के कैमूर स्तंभ के समीप वाहन चालकों को यातायात संबंधी जानकारी देते हुए सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया.
इस दौरान पुलिस द्वारा पंपलेट व ध्वनी विस्तारक यंत्र के द्वारा लोगों को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, कार की सवारी करते समय सीट बेल्ट बांधने, दोपहिया वाहन पर दो से अधिक लोगों की सवारी नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, यातायात के नियमानुसार इंडिकेटर का प्रयोग करने, वाहन को तीव्र गति से नहीं चलाने, लहरिया कट बाइक नहीं चलाने जैसे 12 से अधिक नियम कायदें पुलिस द्वारा बताये गये. नगर थानाध्यक्ष अविनाशक कुमार द्वारा स्वयं माइक से सुरक्षा संबंधी नियमों का हवाला देते उनका पालन किये जाने को लेकर जागरूक किया जाता रहा.
एसपी के तीखे तेवर देख लोग खरीदने लगे हेलमेट : पुलिस द्वारा कैमूर स्तंभ पर सड़क सुरक्षा मनाये जाने के दौरान बिना हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों ने जब एसपी हरप्रीत कौर का सख्त रूप देखा तो बिना हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों ने पुलिस द्वारा राजेंद्र सरोवर के समीप बिक रहे हेलमेट खरीदने में ही अपनी भलाई समझी.
कुछ बाइक चालकों ने एसपी के समक्ष घर पर हेलमेट होने की बहाने बना निकल जाना चाहा. लेकिन एसपी ने जब उनसे हेलमेट पहन कर नहीं चलने के एवज में चालान काटने को कहा तो बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक सवारों ने बिना हिला-हवाली के हेलमेट पहना श्रेयस्कर समझा.
जागरूक होकर करें नियम का पालन : पुलिस सप्ताह के आयोजन पर पहले दिन मनाये गये यातायात संबंधी जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पिछले कई महीनों से जिले में वाहन चेकिंग अभियान चला कर वाहन चालकों से जरूरी कागजात के अलावा हेलमेट पहन कर चलने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन, फिर भी लोग खास कर बाइक चालक अपनी जान का दुश्मन बन बिना सुरक्षा संबंधी उपकरण के ही बाइक चला रहे.
इसकी अनदेखी बाइक चालकों पर ही भारी पड़ रही है. लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हुए मौत के मुंह में चले आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसलिए पुलिस लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, ताकि आम लोग का जीवन सुरक्षित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें