Advertisement
”तय शिड्यूल के मुताबिक करें नियोजन”
भभुआ (नगर) : सोमवार को समाहरणालय गेट के सामने संगीत अभ्यर्थी संघ द्वारा अपनी नियुक्ति को लेकर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता शशि भूषण चौबे ने की. धरने के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि उच्च माध्यमिक के संगीत अभ्यर्थियों का नियोजन तय शिड्यूल के अनुसार नहीं हुआ. इससे आज तक अभ्यर्थी बेरोजगारी का दंश […]
भभुआ (नगर) : सोमवार को समाहरणालय गेट के सामने संगीत अभ्यर्थी संघ द्वारा अपनी नियुक्ति को लेकर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता शशि भूषण चौबे ने की. धरने के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि उच्च माध्यमिक के संगीत अभ्यर्थियों का नियोजन तय शिड्यूल के अनुसार नहीं हुआ. इससे आज तक अभ्यर्थी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है.
संगीत अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के पास एक ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग कि है कि माध्यमिक स्तर के संगीत अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए जो शिड्यूल जारी हुआ है, उसी के साथ उच्च माध्यमिक के संगीत अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाये. अभ्यर्थियों ने कहा कि इतने साल से नियोजन न होने से अभ्यर्थियों में काफी रोष व्याप्त है. यदि हमारी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती तो संगीत अभ्यर्थी आमरण अनशन भी करेंगे.इस दौरान शिव कुमार शुक्ल, अनिल श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार, प्रमोद पांडेय, जहानवी कुमारी आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement