20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शिक्षक को हटाने का निर्देश

भगवानपुर (कैमूर) : सोमवार को बीडीओ ने छात्र-छात्राओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उच्च विद्यालय, भगवानपुर के अवैध शिक्षक को विद्यालय से हटाने एवं विद्यालय में चला रहे कोचिंग सेंटर को बंद करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया. पिछले बुधवार 12 दिसंबर को सरकार की लाभकारी योजनाओं सो वंचित सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राओं […]

भगवानपुर (कैमूर) : सोमवार को बीडीओ ने छात्र-छात्राओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उच्च विद्यालय, भगवानपुर के अवैध शिक्षक को विद्यालय से हटाने एवं विद्यालय में चला रहे कोचिंग सेंटर को बंद करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया.

पिछले बुधवार 12 दिसंबर को सरकार की लाभकारी योजनाओं सो वंचित सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राओं ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ को लिखित शिकायत पर दिया था. छात्र-छात्राओं की शिकायत थी कि उक्त उच्च विद्यालय, भगवानपुर में प्रधानाध्यापक सरदुल राम द्वारा नाजायज शिक्षक से पठन-पाठन करवाया जाता है व नाजायज शिक्षक को धन देने के लिए छात्र-छात्राओं से पैसा वसूला जाता है.

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि नाजायज शिक्षक के यहां जो छात्र-छात्रा कोचिंग करते हैं. इनकी उपस्थिति बनायी जाती है, जिससे वही छात्र-छात्रएं लाभान्वित हो पाते हैं. छात्र-छात्राओं की शिकायत पर बीडीओ रामजी पासवान ने उच्च विद्यालय भगवानपुर के प्रधानाध्यापक को नाजायज शिक्षक से विद्यालय का पठन-पाठन व विद्यालय से कोचिंग को बंद करने का सख्त निर्देश दिये.

वहीं, छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रधानाध्यापक पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि नाजायज शिक्षक से कोचिंग का प्रोत्साहन प्रधानाध्यापक द्वारा ही दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें