कुदरा/पुसौली (कैमूर) : पंचायत चुनाव में नये रोस्टर के मुताबिक कौन-सी सीट किसके लिए आरक्षित होगी, इसकी सूची बीडीओ ने जिला मुख्यालय को भेज दी गयी है. इसमें 15 पंचायतों में मुखिया व बीडीसी आदि पद चार पुरुष अनारक्षित, पांच महिला अनारक्षित, तीन अनुसूचित जाति व तीन अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. कुदरा प्रखंड प्रमुख का पद अनारक्षित (अन्य) हो गया है.
जांच के बाद जिला द्वारा सूची को राज्य निर्वाचन आयोग को भेज जायेगा, जहां अंतिम रूप से इस रोस्टर को स्वीकृति दी जायेगी. इधर, पंचायत चुनाव के रोस्टर में बदलाव के बाद कई जनप्रतिनिधि अपना क्षेत्र भी बदलने की तैयारी में हैं.