22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर हुआ लिंक फेल, रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ीं

भभुआ (नगर) : रिक्रीएशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर आये दिल लिंक फेल होने से शहर के आलव दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से रेलवे टिकट के लिए आनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिला मुख्यालय स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर का लिंक फेल होना कोई नयी बात नहीं है. आये दिन लोगों को […]

भभुआ (नगर) : रिक्रीएशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर आये दिल लिंक फेल होने से शहर के आलव दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से रेलवे टिकट के लिए आनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिला मुख्यालय स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर का लिंक फेल होना कोई नयी बात नहीं है.
आये दिन लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ता है मंगलवार की सुबह आठ बजे से ही आरक्षण काउंटर पर लिंक फेल होने का बोर्ड लगा हुआ था जिसकी वजह से रेलवे टिकट के लिए आये लोगों को काफी भीड़ इकटठा हो गयी है.
इस संबंध में आरक्षण काउंटर के कमर्शियल क्लर्क प्रभाकर लाल ने बताया लिंक फेल होने की समस्या फ्रिक्वेंशी कम होने की वजह से हो रही है सुबह आठ बजे से ही लिंक फेल है इसकी सूचना कमर्शियल कंट्रोल रुम मुगलसराय दी जा चुकी है. वही इसकी सूचना टेलीकॉम विभाग को भी दी गयी है. साथ ही चीफ बुकिंग सुपरवाइजर भभुआ रोड को भी सूचित किया जा चुका है.
अधौरा प्रखंड के लोहरा गांव से आये सरोज कुमार ने बताया कि मुंबई जाने के लिए टिकट लेने आया था परंतु, दो दिनों से लिंक फेल होने की समस्या काउंटर पर बतायी जा रही है अब तो लगता है किसी एजेंट के द्वारा ही टिकट लेना पड़ेगा. भभुआ के स्टूडेंट जय कुमार पांडेय ने बताया कि छुटटीयों में घर आया था गुवाहाटी रह कर पढ़ाई करता हूं टिकट नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है अब लगता है मोहनिया जा कर या किसी एजेंट द्वारा ही टिकट का इंतजाम करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें