10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर-भभुआ सड़क पर वाहन के धक्के से युवक की मौत

चैनपुर-भभुआ सड़क पर वाहन के धक्के से युवक की मौत परैया मोड़ के पास देर रात हुई घटना भभुआ से दुकान बंद कर लौट रहा था गांव महुला प्रतिनिधि, भभुआ(सदर)/चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर-भभुआ सड़क पर परैया मोड़ के पास शनिवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक […]

चैनपुर-भभुआ सड़क पर वाहन के धक्के से युवक की मौत परैया मोड़ के पास देर रात हुई घटना भभुआ से दुकान बंद कर लौट रहा था गांव महुला प्रतिनिधि, भभुआ(सदर)/चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर-भभुआ सड़क पर परैया मोड़ के पास शनिवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान क्षेत्र के महुला गांव के मुकेश कुमार पटेल (28 वर्ष) के रूप में हुई है. सुबह जब सेना की तैयारी के लिए आसपास के युवक सड़क पर दौड़ लगाने निकले, तो परैया पुलिया के पास बाइक समेत युवक को गिरा हुआ पाया. युवकों ने करीब जाकर देखा, तो युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की इसकी सूचना उसके घर दी गयी, तब जाकर घर वालों को पता चला कि युवक की मौत हो गयी है. गौरतलब है कि रात भर युवक के घर नहीं लौटने व मोबाइल फोन काम नहीं करने को लेकर परिजन काफी परेशान थे.शव पहुंचते ही महुला गांव में मातम शव पहुंचते ही युवक के घर हाहाकार मच गया.घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां कविता देवी व युवक की गर्भवती पत्नी तो जैसे होश खो बैठी हो. उन्हें भरोसा बंधाने में लगे लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. बताया जाता है कि मुकेश भभुआ में पटेल चौक पर मोबाइल का दुकान खोले हुए था. रोजाना की तरह घर से आता-जाता था. लेकिन किसी को क्या पता था कि शनिवार को दुकान जाने के बाद वह कभी नहीं लौटेगा. उसे अक्सर दुकान बंद कर घर आने में देरी हो जाती थी. शनिवार की रात दुकान बंद कर वह अपनी बाइक से घर महुला लौट रहा था. इसी दौरान परैया मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और घायल होकर बाइक सहित सड़क किनारे गिर गया. ठंड का मौसम व अधिक रात होने के कारण या तो कोई उस रास्ते से गुजरा ही नहीं या फिर इंसानियत की हत्या कर लोग वहां रूके ही नहीं. बात चाहे जो भी हो, घायल अवस्था में मदद नहीं मिल पाने के कारण आखिर मुकेश मौत से अपनी जंग हार गया. परिजनों को सुबह मिली घटना की जानकारी देर रात मुकेश के घर नहीं पहुंचने से व्याकुल परिजन मोबाइल से उसे संपर्क स्थापित करने में लगे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि मुकेश से उनकी बात अब कभी नहीं हो पायेगी. शायद दुर्घटना से मोबाइल क्षतिग्रस्त होने के कारण संपर्क स्थापित नहीं हो सका. इस दुखद घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह गांव के ही सेना की तैयारी कर रहे युवक दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि सड़क के किनारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक गिरी हुई है व थोड़ी ही दूरी पर एक युवक पड़ा हुआ है. आठ माह पहले हुई थी मुकेश की शादी इस घटना के बाद मुकेश की गर्भवती पत्नी इस सदमें को बरदाश्त नहीं कर पा रही है. बार-बार बेहोश हो जा रही है. उसके इस दर्द को देख कर वहां उपस्थित लोगों का कलेजा फट जा रहा था. उसकी शादी के अभी एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे. अब उसे इस बात की चिंता सता रही है कि उसका और उसके होने वाले बच्चे का भविष्य क्या होगा. किसके सहारे वह आगे की जिंदगी काटेगी. एक्सिडेंटल जोन बना परैया मोड़ चैनपुर-भभुआ सड़क पर स्थित परैया मोड़ एक्सिडेंटल जोन बन चुका है. यहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यहां पिछले वर्ष मैजिक के धक्के से युवक की मौत के बाद फूंकी गयी मैजिक अभी भी सड़क के किनारे पड़ी हुई है. गत वर्ष नवरात्रि के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास स्थित सकरा पुलिया पर से ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. ……………….फोटो……………….15.घटना के बाद गांव में छाया मातम …………………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें