10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले महिला को जलाया फिर भूसे में छिपाया

महिला को गंभीर हालत में किया गया बनारस रेफर पुलिस कर रही जांच भभुआ (सदर) : सरकार समाज में महिलाओं को हर पायदान पर आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. इसके बाद भी समाज में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो काफी शर्मनाक है. ये घटनाएं सारे दावों को […]

महिला को गंभीर हालत में किया गया बनारस रेफर पुलिस कर रही जांच
भभुआ (सदर) : सरकार समाज में महिलाओं को हर पायदान पर आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. इसके बाद भी समाज में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो काफी शर्मनाक है. ये घटनाएं सारे दावों को ठुकराते हुए सिद्ध कर देती हैं कि आज भी हमारे समाज में महिलाओं की स्थिति काफी खराब है.
ऐसी ही एक घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के बिरना गांव में हुई. दहेजलोभी ससुरालवालों ने एक महिला को महज एक सोने की चेन की खातिर जिंदा जला दिया.
इसके बाद अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए जली महिला को घर के पास बने भूसे के घर में छिपा दिया. 24 घंटे के बाद जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिला के मायके चांद थाने के हसरैव गांव भेजी, तो महिला के परिजन व पुलिस बिरना गांव पहुंचे व भूसे के घर में 24 घंटे तक जली हालत में पड़ी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
महिला की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया. इधर महिला के ससुरालवालों को जैसे पता चला कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके कुकृत्य के बारे में महिला के मायके वालों को फोन कर दिया है, सभी घर छोड़ कर फरार हो गये. पीड़ित महिला ममता देवी की उम्र 24 वर्ष बतायी जाती है. वह प्रकाश यादव की पत्नी बतायी जाती है.
नौ दिसंबर का है मामला : घटना नौ दिसंबर की दोपहर की बतायी जाती है. सदर अस्पताल में जलायी गयी महिला की मां पवित्रा देवी ने बताया कि ससुरालवालों ने ममता को नौ दिसंबर को ही जला दिया.
हम सभी को इसकी सूचना गांववालों ने दूसरे दिन यानी 10 तारीख को दोपहर एक बजे के आसपास दी. इसके बाद चांद थाना में पहुंच कर इसकी गुहार लगायी, लेकिन मामला चैनपुर का होने से चैनपुर थाना भेज दिया गया. यहां पहुंचने पर चैनपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर पुलिस परिजनों के साथ शाम सात बजे बिरना गांव पहुंची और महिला को जली हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आयी.
2013 में हुआ था गवना
ममता की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी. लेकिन, उसका गवना 27 फरवरी 2013 को हुआ था. महिला की मां ने अस्पताल में बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बड़े अरमान व दान दहेज के साथ की थी. दहेज में लड़केवालों को 2 लाख नकद, एक मोटर साइकिल, पूर्वजों के धरोहर के रूप में रखे आधा किलो चांदी व दुधारू भैंस भी दी थी. लेकिन एक सोने की चेन की खातिर उसकी बेटी को जला दिया गया.
पिता हत्या के मामले में जेल में हैं बंद
जलायी गयी महिला के पिता हत्या के एक मामले में जेल में बंद हैं. जमीन विवाद को लेकर 2012 की जुलाई में गांव के ही अर्जुन यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में महिला के पिता रामजी यादव भी आरोपित बने थे. 28 अप्रैल 2014 से इस हत्या मामले में जेल में बंद है.
सभी आरोपितों पर हुआ मामला दर्ज
महिला को जलाने के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये थे. इस मामले में जली महिला के बयान पर चैनपुर पुलिस ने उसके पति सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
इसमें महिला के पति प्रकाश यादव, ससुर रामाधीन यादव, जेठ गिरधर यादव, अरविंद यादव, जेठानी कश्मीरा देवी व ननद गीता देवी पर आरोप है. चैनपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें