10 करोड़ खर्च, पर नहीं सुधरी शहर की नाली व्यवस्था नाली के पानी से कई मुहल्लों में तालाब सा नजारा, नाले के बजाय खुले मैदानों में जा रहा पानी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) करोड़ों रुपये खर्च कर शहर में नाले व नाली का नगर पर्षद द्वारा निर्माण कराया गया. लेकिन, इतने रुपये खर्च के बावजूद आज भी शहर की नाली व्यवस्था नहीं सुधर पायी है. स्थिति यह है कि शहर के गली-मुहल्लों में बनी नालियां या तो बेहतर रख रखाव के अभाव में या फिर सड़क से निकले कूड़ों व प्लास्टिक से जाम पड़ी हुई हैं. इसके चलते नाली होने के बावजूद शहर के घरों से निकला गंदा पानी या तो सड़कों पर या फिर खुले मैदानों में फैल रहा है. कुछ वार्डों व मुहल्लों के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि वहां नालियों से निकले पानी से तालाब जैसा नजारा दिख रहा है. शहर के लाग जाम नाले से उठते दुर्गंध व पानी से परेशान हैं. नगर पर्षद के अधिकारी मुंह मोड़े इस समस्या पर उदासीनता बरत रहे हैं. सभी मुहल्लों की नालियां हो चुकी हैं क्षतिग्रस्त शहर में नगर पर्षद द्वारा विभिन्न योजनाओं अंतर्गत करीब 10 करोड़ 21 लाख की राशि से नाले व नालियों का निर्माण कराया गया है, लेकिन नप की उदासीनता व नाली निर्माण करनेवाले ठेकेदरों की लूट-खसोट के चलते प्रत्येक वार्डों व मुहल्लों में बनी नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. कई जगहों पर नाले के ऊपर ढक्कन नहीं लगाये जाने व टूट जाने से उसमें कूड़ा कचरा जाकर नाली को जाम कर दे रहा है. कई बड़े नालों की ऊंचाई सामान नहीं रहने से नालियों का पानी उसमें जा ही नहीं पा रहा है. शहर के बड़े नाले भी अक्सर जाम रहते हैं. इससे जल निकासी नहीं हो पा रही है और तालाब सा नजारा दिख रहा है.कई बार टूट चुका है शहर का मुख्य नालानगर पर्षद द्वारा शहर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ 21 लाख की राशि से शहर के विभिन्न मुहल्लों व वार्डों में नाले के साथ नालियों का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा पीएचइडी द्वारा दो करोड़ से शहर की सुवरन नदी से कुबेर कॉम्प्लेक्स तक, 87 लाख की राशि से कुबेर कॉम्प्लेक्स से एकता चौक तक प्दो2 करोड़ की राशि से एकता चौक से अखलासपुर बस स्टैंड तक मुख्य नाले का निर्माण कराया गया. लेकिन, ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण कराये जाने से मुख्य नाला भी कई बार क्षतिग्रस्त हुआ और बना. बनने उखड़ने के बीच ही शहर के एकता चौक से जेपी चौक तक व शहर के दक्षिणी छोर से लेकर एकता चौक, बेलवतिया तक नाला जाम पड़ा है. इसके साथ ही शहर के वार्ड नंबर सात,10 व वेलवतिया पोखरा के पास तो स्थिति नारकीय हो चुकी है. वहां नाले के पानी से तालाब बन चुका है. इन योजनाओं और राशि से हुआ निर्माण योजना मद -राशि – कार्य योजना 1.जिला मद से®2 करोड़ 87 लाख®मुख्य नाला निर्माण 2.पीएचइडी विभाग®दो करोड़®मुख्य नाला निर्माण 3.चतुर्थ वित्त राज्य आयोग®15 लाख 76 हजार®नाली व गली 4.यूआइडी एसएसएमटी®आठ करोड़ 50 लाख®नाली व गली 5.बीआरजीएफ®24 लाख 44 हजार®नाली व गली……………फोटो……………..8.नाले के पानी जमा
BREAKING NEWS
10 करोड़ खर्च, पर नहीं सुधरी शहर की नाली व्यवस्था
10 करोड़ खर्च, पर नहीं सुधरी शहर की नाली व्यवस्था नाली के पानी से कई मुहल्लों में तालाब सा नजारा, नाले के बजाय खुले मैदानों में जा रहा पानी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) करोड़ों रुपये खर्च कर शहर में नाले व नाली का नगर पर्षद द्वारा निर्माण कराया गया. लेकिन, इतने रुपये खर्च के बावजूद आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement