20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बच्चे, तो कहीं शक्षिक मिले गायब

कहीं बच्चे, तो कहीं शिक्षक मिले गायब डीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षणभभुआ(नगर)/ चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. दीपावली व छठ की छुट्टी की खुमारी अभी तक शिक्षकों पर छाई हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण […]

कहीं बच्चे, तो कहीं शिक्षक मिले गायब डीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षणभभुआ(नगर)/ चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. दीपावली व छठ की छुट्टी की खुमारी अभी तक शिक्षकों पर छाई हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया़ इस दौरान कई अनियमिताताएं सामने आयी. कहीं शिक्षक गायब, तो कहीं एमडीए बंद मिला. हद तो तब हो गयी जब बिना बच्चों की उपस्थिति के ही उपस्थिति पंजी में 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर दी गयी थी. निरीक्षण के दौरान जब डीइओ उमवि ईशापुर पहुंची तो पाया कि बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे हैं और विद्यालय में मौजूद शिक्षक छोटेलाल राम व सुनीता कुमारी बातों में मशगूल हैं. विद्यालय के अन्य शिक्षकअनुपस्थित पाये गये. 11.45 बजे डीइओ न्यू प्रावि शिवपुर पहुंचीं. यहां सभी शिक्षक तो मौजूद थे, पर मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पायी गयी. वहीं न्यू प्रावि सोनावों में चावल के अभाव में आठ नवंबर से ही एमडीएम बंद पाया गया. जब डीइओ मवि पर्वतपुर पहुंचीं, तो वहां की स्थिति काफी भयावह पाया. इस विद्यालय में दोपहर तक वर्ग का संचालन शुरू नहीं हुआ था. वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा तीन शिक्षकों को छुट्टी दी गयी थी. डीइओ की गाड़ी देख उल्टे पांव भागे शिक्षक एक बजे डीइओ की गाड़ी पर्वतपुर से चिताढ़ी की तरफ जा रहा थी. राधाकृष्ण उच्च विद्यालयके शिक्षक विद्यालय बंद कर रवानगी की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही सड़क पर आये दूर से सरकारी गाड़ी दिखाई दी. इस गाड़ी को देखते हीं सभी शिक्षक उल्टे पांव विद्यालय की तरफ दौड़ पड़े डीइओ ने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के गैर जिम्मेदराना रवैये को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. विद्यालय के शिक्षक जय प्रकाश चौधरी बिना सूचना गायब पाये गये. वहीं स्कूल में बच्चों के उपस्थित नहीं रहने के बावजूद 70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी थी. 11वीं व 12वीं कक्षा के उपस्थिति पंजी में बच्चों की उपस्थिति अक्तूबर के बाद दर्ज ही नहीं की गयी थी़ डीइओ ने कहा कि शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे जवाब-तलब किया जायेगा व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. ..फोटो…….18. डीइओ का फोटो……………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें