Advertisement
दीपावली के बाद अब छठ की तैयारी
17 नवंबर की शाम सूर्य को पहला अर्घ मोहनिया(सदर) : दीपावली के बाद लोग छठ की तैयारियों में लग गये हैं. श्रद्धालु नदी, नहरों व तालाब- पोखरों पर घाट बनाने में जुट गये हैं. नगर पंचायत स्थित शारदा ब्रजराज हाइस्कूल पोखरा, जागेश्वर नाथ मंदिर पोखरा, डड़वा स्थित महावीर पोखरे की सफाई के साथ ही घाट […]
17 नवंबर की शाम सूर्य को पहला अर्घ
मोहनिया(सदर) : दीपावली के बाद लोग छठ की तैयारियों में लग गये हैं. श्रद्धालु नदी, नहरों व तालाब- पोखरों पर घाट बनाने में जुट गये हैं. नगर पंचायत स्थित शारदा ब्रजराज हाइस्कूल पोखरा, जागेश्वर नाथ मंदिर पोखरा, डड़वा स्थित महावीर पोखरे की सफाई के साथ ही घाट बुक करने का काम शुरू है.
यह महापर्व बिहार ही नहीं पूरे देश व विदेशों में भी मनाया जाता है. पहले दिन व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ देंगे. अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ देंगे.
इसके बाद 24 घंटे का व्रत संपन्न हो जायेगा. 15 नवंबर रविवार की शाम लौकी भात ग्रहण करने के बाद सोमवार को पूरे दिन भूखी रह कर व्रती सोमवार की शाम घाटों पर दीप जला कर घाट जगाने के बाद रात में खीर खाएंगे. मंगलवार को निर्जला व्रत रखते हुए छठ का प्रसाद बनाने के साथ इसी दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement