संत निरंकारी मंडल का सेवादल दिल्ली रवाना रामगढ़. विश्व शांति समागम में भाग लने के लिए संत निरंकारी मंडल इकाई के सेवादल का जत्था गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. यह जत्था मुनिक इकाई के रामजी प्रसाद की देखरेख में रवाना हुआ. गौरतलब है कि 14 नवंबर से दिल्ली में आयोजित विश्व शांति समागम में जत्था में शामिल सदस्य भाग लेंगे. जत्थे में अजय सिंह, हरि नारायण राम, ओम प्रकाश चौधरी व मनु गुप्ता आदि कई शामिल हैं. सड़क दुर्घटना में दो घायलमोहनिया (नगर). उसरी गांव के पास मंगलवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में डिड़िखिली के आकाश पासवान व नीतीश खरवार घायल हो गये. दोनों को को मोहनिया के डाॅ भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में भरती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. नीतीश खरवार का इलाज मोहनिया में ही चल रहा है. दुकानदार से मारपीट कर रुपये छीनेपुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार में किराना दुकान चलानेवाले विरोधी यादव से मंगलवार की रात अपराधियों ने मारपीट कर रुपये छीन लिये. इसकी सूचना थाने को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार, दुकानदार दुकान में सोया था. दुकानदार रात में जैसे ही बाहर निकला तो पहले से घात लगाये आठ अपराधियों ने मारपीट कर गल्ले में रखे 2200 सौ रुपये निकाल लिये. इ
BREAKING NEWS
संत निरंकारी मंडल का सेवादल दल्लिी रवाना
संत निरंकारी मंडल का सेवादल दिल्ली रवाना रामगढ़. विश्व शांति समागम में भाग लने के लिए संत निरंकारी मंडल इकाई के सेवादल का जत्था गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. यह जत्था मुनिक इकाई के रामजी प्रसाद की देखरेख में रवाना हुआ. गौरतलब है कि 14 नवंबर से दिल्ली में आयोजित विश्व शांति समागम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement