20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज दिखाने को लेकर आशा-ममता भिड़ीं, हंगामा

भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल के ओपीडी में स्थित महिला चिकित्सक कक्ष में एक मरीज को दिखाने को लेकर अवैध रूप से ड्यूटी कर रही आशा व ममता आपस में भिड़ गयीं. आशा व ममता की भिड़ंत ऐसी हुई कि महिला डॉक्टर को चेंबर छोड़ गुहार के लिए अस्पताल उपाधीक्षक के पास जाना पड़ा. इस […]

भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल के ओपीडी में स्थित महिला चिकित्सक कक्ष में एक मरीज को दिखाने को लेकर अवैध रूप से ड्यूटी कर रही आशा व ममता आपस में भिड़ गयीं. आशा व ममता की भिड़ंत ऐसी हुई कि महिला डॉक्टर को चेंबर छोड़ गुहार के लिए अस्पताल उपाधीक्षक के पास जाना पड़ा. इस मामले के दौरान सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान नदारद रहे. महिला डॉक्टर ने जब इस बाबत डीएस से शिकायत की, तो तत्काल एक जवान को भेज कर मामले को शांत कराया गया.
घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे की है. उस वक्त ओपीडी के महिला विभाग में डॉ रचना पटेल मरीजों को देख रही थीं. कमरे के बाहर महिला मरीजों की लाइन लगी हुई थी. इसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोकरम की नीलम देवी के प्रसव को लेकर उनकी आशा शारदा देवी वहां पहुंचीं.
आशा बेधड़क चिकित्सक के चेंबर में प्रवेश कर गयी. वहां अवैध रूप से तैनात ममता तारामुनी देवी ने नीलम देवी को बाहर कर दिया व आशा से बिना परमिशन अंदर घुसने पर उलझ पड़ी. इस बात को लेकर दोनों तरफ से हंगामा होने लगा. हंगामे से घबराई महिला डॉक्टर रचना पटेल ने अपना चेंबर छोड़ दिया व शिकायत लेकर डीएस के समक्ष पहुंच गयीं.
गौरतलब है कि ओपीडी स्थित महिला चिकित्सक कक्ष में एएनएम की जगह अस्पताल प्रबंधन द्वारा ममता की तैनाती की गयी है. लेकिन, नियमत: महिला चिकित्सक के साथ एक एएनएम की तैनाती की जानी है.
सबसे अचरज की बात यह है कि सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह द्वारा एएनएम की तैनाती किये जाने के बार-बार के निर्देश के बाद भी अब तक महिला विभाग में एएनएम की तैनाती नहीं की गयी है. इसका परिणाम है कि आये दिन महिला चिकित्सक से अपने मरीज को दिखाने के लिए आशा व ममता उलझती रहती हैं.
आशा पर नहीं चलता हमारा जोर : आशा व ममता के झड़प व हंगामे के बारे में जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रह्लाद सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की आशा पर उनका जोर नहीं चलता.
उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक कक्ष में तैनात ममता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही मौके से गायब होमगार्ड के जवानों के संबंध में उनके इंचार्ज से कार्रवाई करने को कहा गया है. महिला चिकित्सक कक्ष में अब ममता को हटाते हुए जल्द ही एएनएम की तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें