शहीद मजार के पास अब तक 10 लोगों की हो चुकी है मौत
मोहनिया (नगर) : शहीद मजार के पास जीटी रोड पर दोनों तरफ ट्रकों के लंबे कतार लगने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसी दुर्घटनाओं में इस साल अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है व दर्जनों लोग विकलांग हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार, एनएच दो में फ्लाइओवर बन जाने के बाद शहर में आने के लिए इस स्थान पर दो तरफ से सर्विस पथ का निर्माण हुआ है. दोनों मोड़ के पास रोजाना ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है. शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के चालकों को विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों का पता नहीं चलता है.
इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस मजार के पास कुकुरमुत्ते की तरह दर्जनों की संख्या में ट्रांसपोर्टरों की दुकान लगी है. कतारबद्ध ट्रकें इन्हीं ट्रांसपोर्टरों की है. इस गंभीर समस्या को लेकर जब खबर अखबार की सुर्खियां बनी तो तत्कालीन एसडीओ नगीना शर्मा ने ट्रांसपोर्टरों की जम कर क्लास लगायी थी. उनका स्थानांतरण होने के बाद ट्रांसपोर्टर फिर से अपने वाहनों को खड़ा करने लगे हैं. इससे दुर्घटनाएं होने लगी है.
बाइक से गिर कर युवक घायल
नुआंव (कैमूर) : मोहनिया–बक्सर पथ पर पोस्ट ऑफिस के पास अहले सुबह मोटरसाइकिल से गिरने से नुआंव का सिनू वर्मा घायल हो गया. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉ ने हाथ फ्रैर होने की बात बतायी.