20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये अतक्रिमणकारी – लीड पेज तीन

हटाये गये अतिक्रमणकारी – लीड पेज तीनफोटो -1. अतिक्रमण हटवाते पुलिस के अधिकार व जवान. प्रभात इम्पैक्टफ्लैग — कार्रवाई़ प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हुई सक्रियएकता चौक व सब्जी मंडी रोड से हटाये गये फुटपाथी दुकानें व ठेलेएकता चौक पर बने नो पार्किंग जोन से सात ऑटो को भी जब्त प्रतिनिधि, […]

हटाये गये अतिक्रमणकारी – लीड पेज तीनफोटो -1. अतिक्रमण हटवाते पुलिस के अधिकार व जवान. प्रभात इम्पैक्टफ्लैग — कार्रवाई़ प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हुई सक्रियएकता चौक व सब्जी मंडी रोड से हटाये गये फुटपाथी दुकानें व ठेलेएकता चौक पर बने नो पार्किंग जोन से सात ऑटो को भी जब्त प्रतिनिधि, भभुआ(सदर)प्रभात खबर अखबार में ‘अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर फिर से किया कब्जा’ नामक हेडिंग से खबर छपने के बाद रविवार को नगर थाने की पुलिस हरकत में आयी और एसपी हरप्रीत कौर के सख्त निर्देश पर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया. फुटपाथी सब्जी दुकानदारों को एकता चौक व सब्जी मंडी रोड से हटाया गया. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने एकता चौक पर बने नो पार्किंग जोन से सात ऑटो को जब्त कर थाने भेज दिया. ऑटो चालकों से आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए भारी जुर्माना वसूला गया. रविवार की सुबह पुलिस की टीम को देख कर अतिक्रमणकारियों में दहशत व्याप्त हो गया और सभी लोग अपने ठेले व सामान लेकर भागने लगे. इस दौरान सड़क पर जैसे-तैसे अपने वाहन खड़े किये चालक भी वहां हटने में ही भलाई समझी. नगर थाने के अवर निरीक्षक देवकांत सिन्हा के नेतृत्व में हुई पुलिस की कार्रवाई से एकता चौक व सब्जी मंडी रोड पलक झपकते ही खाली हो गया. पुलिस ने सड़कों का दोबारा अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया, अन्यथा कार्रवाई व जुर्माना देने के लिए तैयार रहने को कहा. बख्शे नहीं जायेंगे अतिक्रमणकारीशहर की सड़कों पर फैले अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कुछ लोग आदत नहीं बदल रहे, जिसके चलते अन्य लोगों को परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है. पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि सड़कों का अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी व जुर्माना भी लगाया जायेगा.हरप्रीत कौर, एसपी — फोटो लगाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें