भभुआ (ग्रामीण) : पंचायती राज विभाग के निर्देश पर संजय सिंह महाविद्यालय में पंच, सरपंच व सचिवों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन प्रशिक्षण में आयीं महिला सरपंचों में काफी खुशी दिखी. प्रशिक्षण दे रहे अधिवक्ताओं से उपस्थित पंच व सरपंच सदस्यों ने कई प्रश्न किये. इस मौके पर भभुआ प्रखंड के सभी सरपंचों व पंचों सहित प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, जहानाबाद हाइस्कूल के सभागार भवन में दूसरे दिन भी भभुआ से आये अधिवक्ताओं ने पंचों को प्रशिक्षण दिया. इसमें काफी संख्या में सरपंच, पंच सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
रामपुर. बहुउद्देश्यीय भवन में दूसरे दिन भी सरपंच, उपसरपंच व पंचों का प्रशिक्षण जारी रहा. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले व सिविल मामलों में कौन कौन सी धाराएं लगायी जायेंगी. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि थाने से मिल कर ग्रामीण स्तर पर ही छोटे मामलों का निबटारा किया जाये. इससे आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके व लोग अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके.