Advertisement
21 लाख से होगा पोखरे का सौंदर्यीकरण : सांसद
मां चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति में सांसद अश्विरी चौबे ने लिया भाग नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के गर्रा गांव स्थित मां चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति में पहुंचे बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने वंशजों की कुलदेवी मां चंडी धाम के पोखरे के सौंदर्यीकरण हेतु सांसद मद से 21 लाख रुपये देने का एलान किया. […]
मां चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति में सांसद अश्विरी चौबे ने लिया भाग
नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के गर्रा गांव स्थित मां चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति में पहुंचे बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने वंशजों की कुलदेवी मां चंडी धाम के पोखरे के सौंदर्यीकरण हेतु सांसद मद से 21 लाख रुपये देने का एलान किया. इन रुपयों से मुख्य सड़क से मंदिर तक पीसीसी सड़क, पोखरे का सौंदर्यीकरण व एक भवन का निर्माण किया जायेगा.
सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सत्र 2015-16 के अपने फंड से सबसे पहले इस कार्य को करवाने के बाद ही दूसरे काम करवाया जायेगा. मां के चरणों में मत्था टेका और फिर परिसर में चल रहे लंगर में हजारों भक्तों के साथ पंक्ति में बैठ कर माता का प्रसाद ग्रहण किया. तत्पश्चात पूर्णाहुति की अवसर पर चल रहे देवी जागरण में आये बक्सर जिले के गायक विष्णु ओझा के गीतों पर सांसद दर्शकों के साथ झूमते नजर आये. सांसद ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग वातानुकूलित में बैठ कर एक दिन का उपवास रखते हैं. वे लोग किस मुंह से प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हैं और साथ में चाय भी पीते हैं.
पोखरे के सौंदर्यीकरण हेतु सांसद द्वारा रुपये की एलान किये जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. मौके पर प्रखंड प्रमुख अभय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीरज चौबे, बृजमोहन चौबे, कृपाशंकर चौबे, कृष्णा सिंह व तेज नारायण पांडेय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement