Advertisement
न्याय के लिए अनशन पर
भभुआ (सदर) : एक वर्ष बाद भी गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर फिर से गोली मारने की बात कह रहे हैं. इससे क्षुब्ध चांद थाने के गेहुंआ गांव निवासी आदित्य नारायण यादव अपने परिवार के […]
भभुआ (सदर) : एक वर्ष बाद भी गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर फिर से गोली मारने की बात कह रहे हैं. इससे क्षुब्ध चांद थाने के गेहुंआ गांव निवासी आदित्य नारायण यादव अपने परिवार के साथ सोमवार को जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गये.
न्याय मिलने में हो रही देरी पर आदित्य नारायण यादव ने परिवार के साथ मुख्य द्वार पर आत्मदाह की धमकी भी दे रखी थी. इसके लिए पीड़ित वह तैयारी के साथ समाहरणालय आया था. अनशन व आत्मदाह की सूचना पर पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी मोहन कुमार यादव व अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने समझाया और आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद अनशन पर बैठे पीड़ित अनशन समाप्त किया. गौरतलब है कि पिछले साल दो अप्रैल को चांद थाना क्षेत्र के गेहुंआ गांव निवासी व पेशे से खोवा व्यापारी आदित्य नारायण यादव खोवा बेचने मुगलसराय जा रहा था.
इसी दौरान चैनपुर थाने के समीप उसे गोली मार दी गयी थी. गोली लगने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया था. काफी इलाज के बाद उसकी जान किसी तरह से बच सकी थी. इस मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिनमें शिवदास यादव, विनोद यादव, अशोक यादव, अनिल यादव व मुन्ना यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. परंतु, एक वर्ष बीतने को है अभी तक किसी भी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस की इसी कार्यशैली का फायदा उठाते हुए सभी नामजद अपराधी पीड़ित व उसके परिवार को खुलेआम घुमते हुए केस उठा लेने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर फिर से गोली मारने की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement