Advertisement
छह घंटे तक जाम रहा एकता चौक
भभुआ (सदर) : शुक्रवार की अहले सुबह ही सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव के भांजे सरोज यादव की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एकता चौक पर जुट कर मृतक के शव को बीच में रख कर सड़क को जाम कर दिया. इससे एकता चौक से लेकर सोनहन बस पड़ाव तक बाजार की […]
भभुआ (सदर) : शुक्रवार की अहले सुबह ही सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव के भांजे सरोज यादव की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एकता चौक पर जुट कर मृतक के शव को बीच में रख कर सड़क को जाम कर दिया. इससे एकता चौक से लेकर सोनहन बस पड़ाव तक बाजार की सभी गतिविधियां बंद रहीं.
इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व एसडीपीओ एके आनंद ने जाम को हटवाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. करीब नौ बजे डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे व जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी, नौकरी व मुआवजे के लिए सरकार के पास प्रस्ताव बना कर भेजने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद करीब नौ बजे जाम हटने की स्थिति बनी. लेकिन, एक बार फिर परिजन सपा नेता के आने तक शव नहीं उठने देने पर अड़ गये. इस वजह सुबह छह बजे से करीब 12 बजे तक छह घंटे तक एकता चौक जाम रहा व दुकानें बंद रहीं.
सभी दलों के प्रतिनिधि हुए इकट्ठा : हत्या व एकता चौक जमा की खबर मिलने के बाद करीब सभी दलों के जनप्रतिनिधि मौके पर इकट्ठा हो गये. सभी दल के नेताओं ने एक स्वर में घटना की निंदा की व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य, नगर पर्षद अध्यक्ष अमर देव सिंह, राजद नेता भोला यादव, वकील सिंह यादव, श्री भगवान सिंह, बनारसी सिंह, मोरध्वज सिंह, दिनेश गुप्ता, मुखिया निर्मल सिंह यादव वअरविंद चौबे सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
पहले बुझायी स्ट्रीट लाइट, फिर दरवाजे को बाहर से किया बंद : अब तक के जांच के अनुसार, हत्या के पहले अपराधियों ने गली में जल रही स्ट्रीट लाइट को पहले बुझा दी. वहीं दूसरी तरफ सरोज यादव व उसके बगल के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद सरोज के कमरे की खिड़की से उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी.
शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस : हत्या की घटना के बाद विधि व्यवस्था के लिए एसपी ने जिले के सभी थानेदारों को व भभुआ-मोहनिया के डीएसपी, एएसपी अभियान राजीव रंजन सहित पुलिस बल की पूरे बाजार में जगह जगह तैनाती कर दी.
डीएम व एसपी करते रहे मशक्कत: घटना की सूचना मिलते ही एसपी एसके नायक सुबह पांच बजे सदर अस्पताल पहुंच गये. मृतक के परिजनों से प्राथमिक जानकारी लेने के बाद पुन: घटनास्थल की जांच की व परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद एसपी व डीएम ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुबह नौ बजे से एक बजे तक लगातार एकता चौक पर मौजूद रहें.
विहिप ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग : हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नगर इकाई ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए क्षोभ भी व्यक्त किया है. घटना की जांच की मांग करनेवालों में प्रमुख रूप से राघवेंद्र पांडेय, प्रेम नाथ जायसवाल, अरविंद आर्य, विष्णु जायसवाल, माधवा चार्य, संतोष खरवार सहित विहिप के अन्य सदस्य रहें.
बनायी गयी स्पेशल जांच टीम : घटना के बाद एसपी ने हत्यारों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी है. भभुआ एसडीपीओ एमके आनंद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम हत्यारों का पता लगायेगी. टीम में भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, बेलांव थानाध्यक्ष अभय कुमार, सोनहन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व तकनीकी सेल के इंचार्ज मनोज कुमार को शामिल किया गया है. एसपी ने बताया कि उक्त टीम हत्यारों का पता लगायेगी. साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उक्त इलाकें में लगातार गश्ती का आदेश दिया गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement