Advertisement
मुंडेश्वरी से भभुआ आ रहा ऑटो पलटा
भभुआ (सदर) : मुंडेश्वरी -भभुआ पथ पर बेतरी काली स्थान के समीप मुंडेश्वरी से स्कूली छात्रों व यात्राियों को लेकर आ रहा एक विक्रम ऑटो ट्रैक्टर के ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे चाट में पलट गया. ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक वृद्ध […]
भभुआ (सदर) : मुंडेश्वरी -भभुआ पथ पर बेतरी काली स्थान के समीप मुंडेश्वरी से स्कूली छात्रों व यात्राियों को लेकर आ रहा एक विक्रम ऑटो ट्रैक्टर के ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे चाट में पलट गया. ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक वृद्ध महिला जोखना कुंवर (मोकरी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं, एक किशोर मोकरी निवासी राजू पाठक (12 वर्ष) पिता रमेश पाठक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, ऑटो में सवार होकर आ रहे कुछ स्कूली छात्र को भी इसमें चोटें आयी है. मगर, उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं है. सभी बाल-बाल बच गये. बाद में सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन मुंडेश्वरी से भभुआ विक्रम सवारी गाड़ी यात्राियों व निजी स्कूलों के बच्चों को लेकर आता था. सोमवार को भी अपने तय समय पर उक्त विक्रम सुबह 8:45 बजे मुंडेश्वरी से यात्राियों को लेकर भभुआ आ रहा था. मोकरी गांव के समीप उक्त वाहन में भभुआ स्थित चिल्ड्रेन अकाडमी केयर जोन के बच्चे भी सवार हो गये. मोकरी से आगे निकलते ही उक्त ऑटो के चालक ने सामने से जा रहा ट्रैक्टर का साइड लिया. साइड लेने के दौरान ही उक्त विक्रम ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ में धक्का मारते हुए सड़क किनारे चाट में पलट गया. ऑटो पलटने से ऑटो में सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक स्कूली किशोर को गंभीर रूप से घायल होने पर बनारस रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटो चालक काफी तेज गति से ऑटो चला रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना घटी. घटना के बाद इसकी सूचना पर सदर अस्पताल में ग्रामीणों संग काफी संख्या में लोग पहुंचे सभी घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement