भभुआ (सदर) : शनिवार की शाम पांच बजे भभुआ-मोहनिया पथ पर स्थित परसियां गांव के समीप यात्रियों से भरी बस पलट गयी, जिससे बस में सवार गया के चांदचौरा निवासी सुरेश गुप्ता की मौत हो गयी. वहीं बस में सवार सात लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना का कारण बस का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भभुआ रोड स्टेशन मोहनिया से सवारी लेकर अरुण बस भभुआ आ रही थी. इसी दौरान बस का स्टेयरिंग अचानक परसियां गांव के समीप फेल हो गया, जिससे यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. इससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, कई यात्री घायल हो गये.घटना के बाद मौके पर से सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य निजी वाहनों से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
सुरेश जा रहे थे भतीजी की शादी का दिन रखने
गया के चांदचौरा निसासी सुरेश गुप्ता अपनी भतीजी की शादी का दिन रखने अपने भाई के साथ भभुआ आ रहे थे. मगर, होनी को कुछ और ही मंजूर था. सुरेश गुप्ता के साथ रहे भाई राजेश गुप्ता ने बताया भभुआ में परिधान वस्त्रलय के मालिक शंकर गुप्ता के यहां चचेरे भाई अनिल गुप्ता की पुत्री की शादी तय हो चुकी थी. उसी शादी का दिन रखने यह लोग महाबोधि एक्सप्रेस से भभुआ रोड स्टेशन आये. वहां से बस पर सवार होकर भभुआ जा रहे थे. राजेश गुप्ता ने बताया कि सुरेश पत्नी आज भभुआ जाने से मना कर रही थी. लेकिन, शादी की जल्दबाजी के चलते सभी बातों को दरकिनार कर हमलोग भभुआ आ रहे थे. अगर उन्होंने अपनी पत्नी की बात मान ली होती तो यह घटना नहीं घटती. घटना की सूचना मिलते ही नये बन रहे रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे हैं.