10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य प्रबंधक व उत्प्रेरकों को मिली ट्रेनिंग

भभुआ(सदर) : केयर इंडिया की ओर से बुधवार को प्रजनन व बाल स्वास्थ्य विषय पर कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक व सामुदायिक उत्प्रेरक शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह व देखरेख केयर इंडिया के जिला प्रबंधक अश्विनी कुमार ने किया. प्रशिक्षण […]

भभुआ(सदर) : केयर इंडिया की ओर से बुधवार को प्रजनन व बाल स्वास्थ्य विषय पर कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक व सामुदायिक उत्प्रेरक शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह व देखरेख केयर इंडिया के जिला प्रबंधक अश्विनी कुमार ने किया.

प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रबंधकों व सामुदायिक उत्प्रेरकों को बताया कि आरसीएच प्रपत्र में आशा व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में सर्वे कर योग्य दंपती का चुनाव किया जाना आवश्यक है. प्रशिक्षित स्वास्थ्य प्रबंधक व सामुदायिक उत्प्रेरक सर्वे प्रपत्र में से सभी आंकड़ों को संधारित कर उसे जिले के सभी ग्रामीण स्वास्थ्य व पोषण स्थल पर संधारण करेंगे. आरसीएच पंजी का संधारण सभी केंद्रों की एएनएम की देख रेख में ही किया जायेगा. प्रशिक्षण सत्र में जिला स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चौधरी, डॉ रोहन अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें