पर्ची कटा कर बिना इलाज कराये ही लौटे मरीज कुदरा/पुसौली. स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार संकल्पित है. वहीं कुदरा अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मालूम हो कि ओपीडी में डॉक्टर के नहीं रहने से तीन दर्जन मरीज पर्ची कटा कर बिना इलाज कराये ही वापस लौट गये. जबकि, डॉ मोहन सिंह और डॉ अजय कुमार का आठ बजे से दो बजे तक ड्यूटी थी. वहीं दो बजे से शाम आठ बजे तक डॉ मोहन सिंह की ड्यूटी थी. लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं थे. करगहर और चेनारी से आये मरीज बिना इलाज कराये ही वापस लौट गये, जिसमें मेउड़ा रमायण, खरहना के ईश्वर दयाल, अयोध्या साह सकरी, बबलू बिंद, चिलबिली, गुड्डू कुमार विश्वकर्मा कटराकला सहित तीन दर्जन मरीजों का पर्ची काट कर उसी तरह रखा हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुदरा अस्पताल कि व्यवस्था किस तरह चल रही है.क्या कहते हैं मरीज हम इतने दूर से आये हैं. लेकिन, डॉक्टर नहीं बैठे जिससे वापस घर लौटना पड़ रहा है.रामचंद्र साह, लोकनाथपुर (करगहर)हमलोग 10 बजे अस्पताल पहुंचे. लेकिन, पर्ची कटाने के बाद भी इलाज नहीं हुआ. कोई देखने वाला नहीं है.जोखन साह, आलमपुर (शिवसागर)क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूचना मिली है. जिसकी लिखित शिकायत सीएस से की जायेगी. डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहना अनिवार्य है. ड्यूटी पर नहीं आये चिकित्सकों को यहां से हटाने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. डॉ एसएन मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी……………….फोटो………………9.खाली पड़ी कुरसी 10. बिना इलाज के खाली पर्ची ……………………………………
BREAKING NEWS
ओपीडी में नहीं बैठे डॉक्टर
पर्ची कटा कर बिना इलाज कराये ही लौटे मरीज कुदरा/पुसौली. स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार संकल्पित है. वहीं कुदरा अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मालूम हो कि ओपीडी में डॉक्टर के नहीं रहने से तीन दर्जन मरीज पर्ची कटा कर बिना इलाज कराये ही वापस लौट गये. जबकि, डॉ मोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement