23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलांव-भगवानपुर नहर तट पर पौधों को बर्बाद करने के मामले में दो गिरफ्तार

भभुआ : बेलांव-भगवानपुर नहर तट के किनारे वन विभाग द्वारा लगाये गये पौधों को जड़ से उखाड़ कर बर्बाद कर दिये जाने के मामले में संवेदक के दो लोगों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. चेतावनी दिये जाने के बाद नहर तट के चौड़ीकरण में पौधों को बर्बाद किया जा रहा था. […]

भभुआ : बेलांव-भगवानपुर नहर तट के किनारे वन विभाग द्वारा लगाये गये पौधों को जड़ से उखाड़ कर बर्बाद कर दिये जाने के मामले में संवेदक के दो लोगों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. चेतावनी दिये जाने के बाद नहर तट के चौड़ीकरण में पौधों को बर्बाद किया जा रहा था.
भभुआ रेंज के बेलांव-भगवानपुर नहर तट पर 2017 में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कराया गया था. रविवार को विभाग को सूचना मिली थी कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर तट चौड़ीकरण कार्य में जेसीबी मशीन लगा कर पौधों को जड़ से उखाड़ा जा रहा है.
सूचना पर रेंज अफसर मनोज कुमार के नेतृत्व में जब वन विभाग की टीम स्थल पर पहुंची, तो जेसीबी से मिट्टी गिराते हुए पौधों को उखाड़ा पाया. इस संबंध में रेंज अफसर ने बताया कि पहले दिन संवेदक के लोगों को काम बंद कराके पहले एनओसी लेने को कहा गया और साथ ही चेतावनी दी गयी कि बिना एनओसी के दुबारा काम नहीं करायेंगे.
बावजूद इसके अगले दिन भी काम जारी होने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद वन कर्मियों को भेजा गया. लेकिन वन कर्मियों की बात कोई असर कार्य कर रहे लोगों पर नहीं पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि नहर चौड़ीकरण कार्य में लगभग ढाई सौ बडे और छोटे पौधों को उखाड़ कर बर्बाद किया गया है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लेनी पड़ी मदद : रेंज अफसर ने बताया कि सूचना पर जब दूसरे दिन वन कर्मी कार्य स्थल पर पहुंचे, तो काम कराने वाले लोग वन विभाग के कर्मचारियों को देखने के बाद ही काम करते रहे. इसके बाद भगवानपुर थाने की पुलिस को फोन करके सशस्त्र बुलवाया गया.
लेकिन, सशस्त्र बल को आते देख कुछ लोग भाग निकले. लेकिन, जेसीबी चालक भादो कुमार दास ग्राम करना, जिला खगड़िया और उसके सहयोगी सुनील कुमार शर्मा ग्राम सिंघी सूंढ, कैमूर को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्य कराने वाले सिसमेटिक कंस्ट्रक्शन के मालिक पंकज कुमार शर्मा ग्राम मेहन्दिया, अरवल सहित साइड पर काम कराने वाले गुलशन कुमार बेगूसराय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें