चैनपुर : एनएच 219 पर चरवाहा विद्यालय के सामने रविवार को देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की गश्ती गाड़ी द्वारा घायल व्यक्ति को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
घायल की पहचान चांद के शैलेश सिंह के रूप में हुई. घायल जिला कृषि कार्यालय में पदस्थापित हैं. पता चला है कि शैलेश सिंह रविवार को देर शाम अपनी स्कूटी से भभुआ से चांद अपने गांव जा रहे थे. चरवाहा विद्यालय के सामने सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान पुलिस द्वारा इसकी सूचना घायल के परिजनों को दी गयी. थानाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और परिजनों के आने तक पुलिस घायल के साथ रही.