ममरेजपुर के बीरबल का सामान से भरा बैग, पैसा व मोबाइल हुआ गायब
अमेठ देवरिया पथ के पास बेहोशी की हालत में मिला युवक
मोहनिया शहर : अमेठ देवरिया गांव जानेवाली सड़क के पास एक युवक बेहोशी की हालत में शुक्रवार को मिला. इसकी सूचना पर परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. बेहोशी की हालत में मिला युवक थाना क्षेत्र के केवड़ी ममरेजपुर गांव निवासी भुखन पासवान का पुत्र बीरबल पासवान बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि बीरबल गुजरात से कमा कर ट्रेन से मोहनिया आ रहा था. रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. साथ में रहे दो बैग में भरा समान, सात हजार रुपये व एक मोबाइल भी गायब कर दिया गया. मोहनिया के अमेठ देवरिया के पास बेहोशी के हालत में सड़क के किनारे बीरबल पड़ा था. इसी दौरान किसी द्वारा उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी, तब हमलोग पहुंच कर उसे अस्पताल में ले गये.
साथ ही बताया कि जब बीरबल गुजरात से चला था, तब बताया था कि सामान और पैसे लेकर आ रहे हैं. लेकिन, जहरखुरानी गिरोह ने सभी सामान लूट लिया. परिजनों ने बताया कि गुजरात से बीरबल ट्रेन से शुक्रवार को वाराणसी पहुंचा. वहां से बस में सवार होकर मोहनिया आ रहा था. इस दौरान उससे बात भी हुई और बताया कि वह बस से मुगलसराय पार कर रहा है. लेकिन, इसके बाद कुछ समय बाद फोन किया गया. तो कोई जानकारी ही नहीं मिली.
12 बजे दिन में बीरबल के ही मोबाइल से फोन आया कि आपका लड़का नशे की हालात में देवरिया अमेठ गांव के पास सड़क के किनारे बेहोशी के हालत में पड़ा है, जो अपने को बीरबल का दोस्त बता रहा था. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो बीरबल बेहोशी की हालत में पड़ा था. अनुमंडलीय अस्पताल में तीन घंटे बाद भी युवक को होश नहीं आया. बेहोशी की हालत में युवक का इलाज चल रहा है.