मोहनिया शहर : शहर में पिछले कई दिनों से पानी सप्लाई बंद है, जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और लोग परेशान हैं. पानी सप्लाई नहीं होने का मुख्य कारण टंकी का मोटर जलना बताया जाता है, जिसके कारण पानी आपूर्ति शहर के मुख्य बाजार में नहीं हो पा रही है. गौरतलब है कि पानी की सप्लाई ठप होने से खास कर महादलित टोले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस मामले में विभाग लापरवाह बना हुआ है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
जबकि, शहर में दो पानी टंकी से पानी की सप्लाई होती है, जिसमें एक पानी टंकी दुर्गा पड़ाव में स्थित है, जिससे शहर के बड़ी बाजार से लेकर स्टूवरगंज मुहल्ला शामिल है. दूसरा पुराना अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित है, उससे मनमाना पानी सप्लाई होती है. उसे अब तक विभाग द्वारा नगर पंचायत को हैंड ओवर नहीं किया गया है. फिलहाल दुर्गा पड़ाव का मोटर एक महीने से जला हुआ है, जिसके कारण शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और लोग परेशान हैं.