10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 बोरा हर्रे-बहेरा जब्त

भभुआ शहर : गुरुवार की सुबह 10 बजे अखलासपुर बस पड़ाव से कैमूर वन प्रमंडल के रेंजर शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर 15 बोरा वन संपदा हर्रे बहेरा (जोंगी) को जब्त किया है. इस मामले में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि भभुआ से वाराणसी के लिये कुमार बस सर्विस नामक […]

भभुआ शहर : गुरुवार की सुबह 10 बजे अखलासपुर बस पड़ाव से कैमूर वन प्रमंडल के रेंजर शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर 15 बोरा वन संपदा हर्रे बहेरा (जोंगी) को जब्त किया है. इस मामले में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि भभुआ से वाराणसी के लिये कुमार बस सर्विस नामक एक यात्री बस में हर्रे बहेरा लोड कर जा रहा है.

इसके बाद वन विभाग द्वारा टीम बना कर त्वरित कार्रवाई की गयी और अखलासपुर बस पड़ाव से उक्त बस को पकड़ा गया. इसमें से 15 बोरा हर्रे बहेरा यानी वन विभाग के भाषा में कहे तो जोंगी को जब्त किया गया. एक बोरा में लगभग सात किलो हर्रे बहेरा होगा. इस तरह 15 बोरा में एक क्विंटल होगा, जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 हजार बताया जाता है. यह भी बताया कि वन क्षेत्र से उक्त सामान को चुरा कर वन विभाग के बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र के ले जाया जा रहा था,

जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. बस को जब्त नहीं किया गया. क्योंकि, उस बस में लगभग 45-50 यात्री बैठे थे. कुमार बस सर्विस के मालिक पर वन वाद दायर किया जायेगा. हालांकि, इस कार्रवाई में तस्कर भाग निकला. मौके पर धावा दल के मुखिया रिषि कुमार सहित कई वनकर्मी शामिल रहे.

इस संबंध में रेंजर शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि अखलासपुर बस पड़ाव से गुरुवार को 15 बोरा हर्रे बहेरा को जब्त किया गया है. इसका बाजार मूल्य 50 हजार बताया जाता है. वन क्षेत्र में गुजरने वाली गाड़ियों पर भी निगरानी रखी जा रहा है.
रखी जा रही है निगरानी
क्षेत्र से वन संपदा के रूप में मौजूद केंदू पत्ता, महुआ, पियार, हर्रे बहेरा आदि सामान का वन माफियाओं द्वारा तस्करी की जाती है. वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद इन सामान की तस्करी करने का मामला नहीं थम पाता है. लेकिन, अब वन विभाग काफी एक्शन मूड में दिख रहा है. रेंजर में बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कभी केंदू पत्ता, महुआ, पियार व हर्रे बहेरा आदि जब्त किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें