Advertisement
पंडालों में सप्तमी पर खुला मां का पट
चारों तरफ है नवरात्र की धूम, मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये दुर्गा पंडाल में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा का पट सप्तमी को खोला गया, जिसके बाद श्रद्धालु ने दर्शन किये. गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र के सातवें दिन जगत जननी के सातवां […]
चारों तरफ है नवरात्र की धूम, मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये दुर्गा पंडाल में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा का पट सप्तमी को खोला गया, जिसके बाद श्रद्धालु ने दर्शन किये.
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र के सातवें दिन जगत जननी के सातवां रूप कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां के दर्शन व पूजन के लिए बुधवार को भारी संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठों व शहर के पंडालों में स्थापित मां का दर्शन के लिए उमड़ पड़े. यह कार्यक्रम सुबह से देर रात तक चलता रहा. श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मथा टेक दर्शन के बाद आरती उतारी और कृपा करने की दुहाई दी. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाये और नारियल फोड़े. वहीं, शहर में स्थित दुर्गा मंदिर में सप्तमी को सुबह से ही दुर्गा मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गये थे.
जगह-जगह भव्य पंडालों सहित रंग बिरंगी रोशनी की सजावट पंडालों का किया गया है, हर ओर लाउडस्पीकर पर मां की भजनों की मधुर गूंज ने वातावरण भक्तिमय हो गया है. परंपरा के अनुसार सप्तमी को प्रतिमाओं के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ है. जोबुधवार को पट खुलते ही इसकी उमंग अष्टमी और नवमी की रात्रि से लेकर विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन के दिन तक देखने को मिलेगी.
पुलिस-प्रशासन की है कड़ी नजर : दुर्गोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सक्रिय दिखायी दे रहा है. विभिन्न पूजा स्थानों के लिए मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
इसके अलावे पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों की भी प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों पर की गयी है. अनुमंडल प्रशासन ने तमाम थानों के थानाध्यक्षों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर पुलिस जवान तैनात रहे.
चांदनी चौक पर लगाये गये छह सीसीटीवी कैमरे : दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. बुधवार को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शहर के हृदयस्थली कहे जानेवाले चांदनी चौक पर छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये, जिसमें उत्तर तरफ तीन तो दक्षिण तरफ तीन कैमरे लगाये गये हैं.गौरतलब है कि चांदनी चौक के पास छह सड़कों का मुड़ाव है, यानी सभी सड़कों पर एक एक कैमरा नजर रखने के लिए लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement