Advertisement
चकबंदी रोड में रह रहे दुबौली के युवक को गोली मार कर जान लेने की हुई कोशिश
मिस फायर होने से बची जान, युवक के भिड़ने से अपराधी हुआ फरार भागने के दौरान अपराधी के पॉकेट से गिरे दो जिंदा कारतूस, पुलिस ने किया बरामद भभुआ सदर. गुरुवार को नगर थाने से महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित चकबंदी रोड में एक अपराधी द्वारा एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारने […]
मिस फायर होने से बची जान, युवक के भिड़ने से अपराधी हुआ फरार
भागने के दौरान अपराधी के पॉकेट से गिरे दो जिंदा कारतूस, पुलिस ने किया बरामद
भभुआ सदर. गुरुवार को नगर थाने से महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित चकबंदी रोड में एक अपराधी द्वारा एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारने का प्रयास किया. इस दौरान युवक द्वारा गोली मारने आये अपराधी से भिड़ जाने से चलायी गयी गोली चटक (मिस फायर)गयी, जिससे युवक की जान बच गयी.
गोली मारने से असफल रहने पर अपराधी भाग खड़ा हुआ. लेकिन, भागने के दौरान अपराधी के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बीच सड़क पर गिर गया, जिसे नगर थाने की पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. गुरुवार को चकबंदी रोड में अपराधी के हत्थे चढ़ने से बचा युवक दुबौली गांव का मुन्ना दूबे बताया जाता है, जो फिलहाल चकबंदी रोड में ही किराये के मकान में रह रहा है. युवक द्वारा उसे गोली मारने आये अपराधी की भी पहचान कर ली गयी है.
उक्त अपराधी छावनी मुहल्ला का मंटू गद्दी बताया जाता है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस मामले में नगर थाने को दिये आवेदन में युवक ने बताया है कि उसे अपराह्न 11:15 बजे मंटू गद्दी द्वारा मोबाइल पर फोन कर दूध देने के संबंध में बात करने के लिए बुलाया गया था. जब वह उससे भेंट करने चकबंदी रोड के समीप मुख्य सड़क के मुहाने पर पहुंचा, तभी उक्त अपराधी युवक पर कट्टा निकाल उस पर तान दिया. इस दौरान बाजार सहित पूरे सड़क पर लोगों की आवाजाही थी. लेकिन, अपराधी द्वारा एकाएक कट्टा निकाल कर युवक पर तान गोली चला देने से सभी लोग हतप्रभ रह गये.
इस बीच गोली के चटक जाने से युवक अपराधी के कट्टा वाले हाथ को पकड़ उससे भिड़ गया. इस दौरान असफल होने पर अपराधी वहां से भाग खड़ा हुआ. भागने के दौरान अपराधी के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस घटनास्थल पर ही गिर गया.
इधर, चकबंदी रोड में हुई घटना की खबर मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दारोगा अमोद कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गिरे कारतूस को बरामद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों के नाम भी इस मामले में सामने आये है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement