10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसी-बसंतपुर गौस की सीमा पर टूटा कदाने नदी का तटबंध, कई गांवों में फैला पानी

प्रखंड के मेहसी व बसंतपुर गौस गांव की सीमा पर सोमवार को करीब एक सौ फीट में कदाने नदी के तटबंध के उपर से पानी बहने के कारण तटबंध टूट कर बह गया. तटबंध टूटने के बाद नदी का पानी मेहसी, बसंतपुर गौस, गनीपुर बेझा, रहीमपुर रक्सा आदि गांवों में तेजी से फैल रहा है.

सकरा. प्रखंड के मेहसी व बसंतपुर गौस गांव की सीमा पर सोमवार को करीब एक सौ फीट में कदाने नदी के तटबंध के उपर से पानी बहने के कारण तटबंध टूट कर बह गया. तटबंध टूटने के बाद नदी का पानी मेहसी, बसंतपुर गौस, गनीपुर बेझा, रहीमपुर रक्सा आदि गांवों में तेजी से फैल रहा है.

कदाने नदी के पानी से सकरा प्रखंड के एक दर्जन पंचायतो मे बाढ की स्थिति भयावह होती जा रही है. प्रखंड के वेरूआडीह, पैगंबरपुर, भरथीपुर, वरियारपुर, राजापाकड़ ,बाजी बुजुर्ग, कटेसर, गनीपुर बेझा, सिराजावाद, आदि पंचायतों में बाढ़ की स्थिति है. वहीं नदी का पानी रघुनाथपुर दोन पंचायत की ओर तेजी से फैल रहा है.

प्रखंड प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत की जगह सिर्फ पॉलिथिन दिया गया है. बाजी बुजुर्ग पंचायत की मुखिया उर्मिल देवी, रघुनाथपुर दोन पंचायत के मुखिया प्रीति कुमारी गुप्ता ने सीओ से मिलकर राहत वितरण की मांग की है.

हरपुर बलड़ा में छठ घाट पुल पर चढ़ा नुन नदी का पानी

मनियारी बाघी स्टेट-रामपुर बलड़ा बाजार मार्ग में हरपुर बलड़ा गांव स्थित नुन नदी का पानी छठ घाट पुल के ऊपर से बहने लगा है. करीब दो फीट तक पानी का बहाव होने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. संपर्क पथ में भी दरार आ गया है. पुल के दोनों किनारे दरार व डेढ़ सौ फीट में सड़क के नीचे मिट्टी बहने से खोखला हो गया है.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया विमल सिंह को दी. मुखिया ने पुल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. वहीं तुरंत इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन व एसडीओ पश्चिमी को देते हुए छठ घाट पुल समेत अन्य दो पुलों की मरम्मत की मांग की है.

पुल से आवागमन ठप होने से हरपुर बलड़ा, बाघी हरनारायण, बलरा इस्माइल, पकाही, सुबधिया नथन,बाघी गोपीनाथ समेत एक दर्जन से अधिक गांवों की आबादी प्रभावित होगी. फिलहाल ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें