26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA में शामिल हुई जीतन राम मांझी की पार्टी HAM, गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बनी सहमति

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सैद्धांतिक रूप से शामिल हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद इस बात की घोषणा की है. संतोष सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी अब एनडीए का हिस्सा है.

पटना. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सैद्धांतिक रूप से शामिल हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद इस बात की घोषणा की है. संतोष सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी अब एनडीए का हिस्सा है. औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा बाद में की जायेगी, लेकिन सैद्धांतिक तौर पर हम अब एनडीए में शामिल हो गये हैं. संतोष सुमन बुधवार की दोपहर तीन बजे अपने पिता और पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. अमित शाह के आवास पर 45 मिनट चली इस बैठक के दौरान बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे.

सीटों पर बात अभी नहीं 

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारी गृहमंत्री अमित शाह से सकारात्मक बात हुई है. कई मसलों पर हमारी उनसे बात हुई है. हम ने पार्टी की ओर से एनडीए में शामिल होने का सैद्धांतिक तौर पर फैसला कर लिया है. आज से हम लोग एनडीए में शामिल हो गये हैं. सीटों को लेकर पूछे गये सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि उस पर अभी कोई बात नहीं हुई है. इन सब पर हम लोग बैठकर आगे तय करेंगे.

23 की बैठक से पहले बड़ा हुआ एनडीए का कुनबा 

दरअसल, बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से उनके सहयोगी के तौर पर काम करते आ रही पार्टी हम ने अब अपना हाथ पीछे खींच लिया है और खुद को महागठबंधन से भी अलग कर लिया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी के एनडीए में शामिल होना तो तय माना जा रहा था, देखना है इसके बदले मांझी भाजपा से कितना कुछ ले पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें