26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मरम्मत कर रहे चालक पर ही लुढक गया ट्रक, मौके पर ही मौत

जहानाबाद नगर : जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

जहानाबाद नगर : जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतकों में उत्तरप्रदेश के फुफून थाना क्षेत्र के फुफून मोल लताड़पुर का रहने वाला नेम सिंह का पुत्र अजय (18 वर्ष), बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मैनसागर गांव का रहने वाला मनोज कुमार (34 वर्ष) तथा नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ का रहने वाला अजय कुमार का पुत्र विकास कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं.

वहीं घायलों में उत्तरप्रदेश के फुफून का रहने वाला बादल, विशाल तथा एक अज्ञात पिकअप चालक शामिल हैं. पहली घटना कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप हुई जहां पिकअप पर सवार होकर गया जा रहे तीन युवक तथा पिकअप चालक दुर्घटना का शिकार हो गया. लोदीपुर गांव के समीप एनएच 83 पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक तथा पिकअप के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप पर सवार अजय की मौत हो गयी. जबकि पिकअप चालक के अलावे बादल व विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक अजय अपने दो भाई बादल व विशाल के साथ पटना से गया गुलदस्ता बेचने जा रहा था. वह गया जाने के लिए पिकअप चालक से लिफ्ट लिया था. रास्ते में लोदीपुर गांव के समीप प्लाइ लदा पिकअप तथा ट्रक के बीच टक्कर हो गयी जिसमें अजय की जान चली गयी. वहीं उसके दो अन्य भाई तथा पिकअप चालक घायल हो गया.

दूसरी घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के दरबारी बिगहा गांव के समीप हुई जहां ट्रक से दबकर चालक की मौत हो गयी. मृतक चालक झारखंड राज्य के बाराचट्टी थाना अंतर्गत मैनसागर गांव निवासी मनोज कुमार (34 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक ट्रक पर गिट्टी लोड कर गया की ओर से जहानाबाद आ रहा था, तभी दरबारी बिगहा गांव के समीप ट्रक में तकनीकी खराबी आ गया, जिसके बाद ट्रक को सड़क किनारे लगा वह ट्रक का इंजन खोलकर जांच कर रहा था. इसी दौरान ट्रक ढुल गया तथा उसका अगला चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हुई थी जिसमें एक हाइवा तथा ऑटो के बीच टक्कर में एक की मौत हो गयी थी. जबकि दो अन्य घायल थे. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा था जहां ऊंटा मोड़ का रहने वाला अजय कुमार का पुत्र विकास कुमार (30 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें