Jehanabad : सीएसपी बैंक से लूट कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

पीएनबी के सीएसपी बैंक से लूट कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोच लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के भदासी गांव के समीप की है

By MINTU KUMAR | April 23, 2025 11:31 PM

अरवल. पीएनबी के सीएसपी बैंक से लूट कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोच लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के भदासी गांव के समीप की है, जहां सीएसपी पीएनबी बैंक से पैसा लूट कर भाग रहे लुटेरे को जमकर ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लुटेरों को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया है. इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि भदासी गांव स्थित पीएनबी सीएसपी बैंक से पैसा लूट कर भाग रहे दो लुटेरे को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. गिरफ्तार लुटेराें के पास से एक कट्टा व बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार लुटेरे बिट्टू कुमार व उत्कर्ष कुमार दोनों भोजपुर जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. गिरफ्तार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. घटना में शामिल एक अन्य लुटेरे की भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है