Jehanabad : जालसाजों ने सीआरपीएफ जवान समेत तीन लोगों के खातों से 2.40 लाख उड़ाये
जिले में साइबर जालसाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार को साइबर जालसाजी के तीन अलग-अलग मामले प्रकाश में आए हैं,
जहानाबाद.
जिले में साइबर जालसाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार को साइबर जालसाजी के तीन अलग-अलग मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें जालसाजों ने सीआरपीएफ के जवान समेत दो महिलाओं के खातों से कुल 2,40,214 रुपये की अवैध निकासी कर ली. तीनों मामलों में पीड़ितों की लिखित शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शकुराबाद थाना क्षेत्र के श्रीबिगहा गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल फोन दिल्ली में गुम हो गया था. इसके बाद जालसाजों ने उनके बैंक खाते से 1,33,674 रुपये की अवैध निकासी कर ली. दूसरा मामला सरथुआ गांव की रहने वाली महिला शोभा कुमारी से जुड़ा है. पीड़िता ने बताया कि जालसाजों ने नटराज पेंसिल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे संपर्क किया और डराकर उनके खाते से 60 हजार 540 रुपये की ठगी कर ली. तीसरी घटना मखदुमपुर की रहने वाली महिला सिंकी कुमारी के साथ हुई है, जिनके खाते से जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 46 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. पुलिस ने तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जालसाजों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. साइबर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या नौकरी के झांसे में न आएं और सतर्क रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
