Jehanabad : शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कल लगेगा कैंप

शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आगामी 31 दिसंबर को सभी प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा.

By MINTU KUMAR | December 29, 2025 6:41 PM

जहानाबाद सदर. शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आगामी 31 दिसंबर को सभी प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि को कैंप लगाकर शिक्षकों की सेवा संबंधी, वेतन, एरियर सहित अन्य शिकायतों को सुनें और प्राप्त आवेदनों को जिला शिक्षा कार्यालय में प्रेषित करें. डीइओ ने यह भी निर्देश दिया है कि कैंप के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर ही निष्पादन संभव हो सके. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में लगातार वेतन व एरियर से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसे देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है. कैंप की सफलता को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने तथा सूचना के लिए बैनर लगाने का भी निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है