Jehanabad : अइरा गांव के पास ट्रैक्टर के धक्के से युवक घायल

शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइरा गांव स्थित गोदाम के पास ट्रैक्टर के धक्का से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MINTU KUMAR | December 29, 2025 11:05 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइरा गांव स्थित गोदाम के पास ट्रैक्टर के धक्का से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक पोखवां गांव निवासी संजय शर्मा का पुत्र प्रशांत कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि उक्त युवक धान लेकर अइरा पैक्स गोदाम पर गया हुआ था. इसी दौरान दो ट्रैक्टर के आगे पीछे करने के दौरान उक्त युवक का पैर चक्का के नीचे चला गया जिससे ट्रैक्टर का चक्का पैर पर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है