Jehanabad : बैठक में जाम समेत कई मुद्दों पर की गयी चर्चा

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तथा विधायक राहुल कुमार, सूबेदार दास, डीएम अलंकृता पाण्डेय तथा एसपी विनीत कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

By MINTU KUMAR | December 29, 2025 11:01 PM

जहानाबाद नगर

. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तथा विधायक राहुल कुमार, सूबेदार दास, डीएम अलंकृता पाण्डेय तथा एसपी विनीत कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया. बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की आवाजाही और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं ठोस निर्देश जारी किये गये.

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग एवं नगर परिषद संयुक्त रूप से विशेष ड्राइव चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ओवरलोडिंग, अवैध बालू, गिट्टी वाहन, और शराब सेवन जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जुर्माना वसूली की जाए. साथ ही जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए राह वीर योजना 21 अप्रैल 2025 से चलाया जा रहा है जिसमें दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वालों गुड सेमेरिटन को सम्मान: पुरस्कार स्वरूप 25000 प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. उक्त बैठक में शिक्षा एवं जन जागरूकता, कानून प्रवर्तन, सड़क अभियांत्रिकी सुधार, आपातकालीन चिकित्सा एवं राहत पर भी व्यापक चर्चा किया गया. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने, विद्यालय वाहनों की नियमित जांच, फिटनेस, ड्राइवर सत्यापन एवं वाहन पर अनिवार्य संकेतकों का अनुपालन, राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों एवं प्रमुख जिला मार्गों पर संकेतक, रिफ्लेक्टर, रोड मार्किंग एवं स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि आपातकालीन सेवाओं (एंबुलेंस, ट्रॉमा केयर) की रिस्पॉन्स टाइम में सुधार के लिए समन्वय मजबूत किया जाए. जन-जागरूकता अभियान (स्कूल, कॉलेज, पंचायत स्तर) को नियमित रूप से संचालित किया जाए. दुर्घटना प्रभावित परिवारों को सहायता प्रक्रिया में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु कैरिंग कैपेसिटी के आधार पर कलर कोडिंग का निर्धारण किया जाए. डीएम ने अंत में निर्देश दिया कि यातायात नियमों के पालन को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा नियम तोड़ने वालों पर निरंतर सख्त कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है