Jehanabad : कड़ाके की ठंड में लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सुबह और शाम का समय अत्यधिक ठंड भरा होता है, जिससे आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
करपी . क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सुबह और शाम का समय अत्यधिक ठंड भरा होता है, जिससे आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी गरीब, असहाय और रोज़ कमाकर खाने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से किसी भी स्थान पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. चौक-चौराहों, बस स्टैंड, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न जलने के कारण रिक्शा चालक, ठेला मजदूर, दिहाड़ी मजदूर और राहगीर ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं. ठंड के कारण बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव, अनूप यादव, वंशी राजद प्रखंड महाराणा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड के दौर में अलाव की व्यवस्था प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नेताओं ने मांग की है कि करपी प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करायी जाये, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पा सकें. साथ ही रात्रि के समय गश्ती दल द्वारा अलाव की निगरानी भी की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो ठंड से जनहानि की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
