Jehanabad : स्काउट-गाइड से मिलता है जीवन की चुनौतियों से निपटने का मंत्र
स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी में भारत स्काउट और गाइड व रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ संयुक्त संगोष्ठी वार्ता को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड-सह-सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी के राज किशोर प्रसाद ने कहा कि युवा और युवतियों को जीवन की चुनौतियों से सामना करने के लिए तैयार रहने का मंत्र स्काउटिंग गाइडिंग क्रियाकलाप में शामिल होने से मिलता है,
जहानाबाद नगर. स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी में भारत स्काउट और गाइड व रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ संयुक्त संगोष्ठी वार्ता को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड-सह-सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी के राज किशोर प्रसाद ने कहा कि युवा और युवतियों को जीवन की चुनौतियों से सामना करने के लिए तैयार रहने का मंत्र स्काउटिंग गाइडिंग क्रियाकलाप में शामिल होने से मिलता है, जिससे इनमें जीवन जीने की कला, सेवा, अनुशासन के साथ मानचित्र पढ़ना, खोज के चिन्ह, सिद्धांत तथा आज के इस तकनीक प्रधान युग में भी कंपास से दिशा खोजना इत्यादि सीखने का अवसर मिलता है, रेडक्रॉस कार्यालय पहुंचे स्काउट-गाइड को नववर्ष के आगमन पर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए सचिव महोदय ने सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण में युवा और युवती को इस प्रकार तैयार किया जाता है कि बिना किसी आधुनिक संसाधन के आपदा के समय अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त्र कर सकें, वही विनीता कुमारी अल्पवास की प्रभारी ने विद्यार्थी जीवन में प्राप्त की स्काउटिंग गाइडिंग शिक्षा के बारे में अपना अनुभव बताते हुए इसके प्रशिक्षण को जीवन उपयोगी बताया. इस अवसर पर सत्य प्रकाश, खुशी एवं निशा भारती भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
